कौथिग-2018 का 19 को होगा नवी मुंबई में रंगारंग उद्घाटन
- 28 जनवरी तक चलेगा प्रवासी उत्तराखंडियों का कौथिग
नवी मुंबई : प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन कौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कौथिग 2018 का भव्य उद्घाटन राजनीतिक-सामाजिक और उद्योग क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में शुक्रवार, 19 जनवरी को शाम 5 बजे को नेरूल के रामलीला मैदान में होगा. नवी मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडियों का कौथिग 28 जनवरी तक चलेगा।
मुंबई में कौथिग के 11वें संस्करण (कौथिग-2018) को इस बार उत्तराखंड की महान विभूति लोक गायक स्व. चंद्रसिंह राही जी, जनकवि व गायक स्व. गिरीश तिवारी गिर्दा जी, आरेखन और कार्टूनिस्ट स्व. बी. मोहन नेगी जी, जोहर बैली की प्रसिद्ध ऐतिहासिक सख्शियत स्व. शेरसिंह पांगती जी, फोटोग्राफी के जुझारू हस्ताक्षर स्व. कमल जोशी जी और लेखक स्व. रतन सिंह जौनसारी जी, मुंबई से प्रवासियों की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को नये आयाम देने वाले स्वर्गीय डी. राम, अर्जुनसिंह गुसाईं, भगतसिंह शाह, गौरीदत्त बिनवाल, देवी बिष्ट आदि को समर्पित किया गया है। कौथिग के उद्घाटन अवसर पर शिक्षाविद डा़ योगेश्वर शर्मा जी, वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर नौटियाल जी, उद्योगपति और समाजसेवी मोहन काला जी, भवन निर्माता माधवानंद भट्ट जी, समाजसेवी रमन मोहन कुकरेती, पंकज मठपाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर उत्तराखंड कृषि निदेशालय, पर्यटन विभाग देहरादून के कई अधिकारी भी उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।
-मां नंदादेवी राजजात की शोभा यात्रा से होगी कौथिग की शुरुआत
कौथिग 2018 की शुरुआत मां नंदादेवी राजजात की शोभा यात्रा से होगी, जो दोपहर 4 बजे गांवदेवी मंदिर नेरूल से कौथिग प्रांगण के लिए प्रस्थान करेगी। नंदा की शोभा यात्रा गांवदेवी मंदिर नेरूल से आस-पास के मार्गों से होकर कौथिग प्रांगण में पहुंचेगी। नंदादेवी राजजात की झांकी में उत्तराखंड के पिथौरागड़ से मशहूर छलिया कलाकार और मोतीलाल नेहरू विद्यालय के छात्र रंगा-रंग पथनृत्य प्रस्तुत करेंगे. कौथिग में भाग लेने उत्तराखंड से गढ़वाली, जौनसारी और कुमाऊंनी कलाकारों के कई दल मुंबई पहुंच चुके हैं,जो कौथिग के मंच पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कौथिग फाउंडेशन द्वारा मंच को इस बार गांव को संवारें की थीम पर तैयार किया गया है, जो कौथिग का विशेष आर्कषण है।
-स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगेगा
विगत 10 सालों से लगातार जारी 11वें कौथिग 2018 में इस बार प्रवासियों के लिए मनोरंजन के साथ ही कौथिग में प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर, आर्थिक-सामाजिक पहलुओं पर सेमिनार, विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए पंजीकरण जैसे कार्य होंगे।
-पहाड़ के हस्तशिल्प व खाद्य उत्पाद मिलेंगे
कौथिग में इस बार भी बड़ी मात्रा में उद्योग निदेशालय, कृषि विभाग और अन्य संस्थाओं ने अपने पहाड़ी उत्पादों को बिक्री के लिए रखा है. पहाड़ का माल्टा, बुरांश-खुमानी, पुदीना और कई तरह का शुद्ध ज्यूस जैसे कई पेय पदार्थों के स्टाल मेले में लगेंगे।पहाड़ की खेती में पैदा होने वाले सैकड़ों खाद्य उत्पाद कोदा-झंगोरा, राजमा, गहथ, भट्ट, भंगजीर आदि इस बार काफी मात्रा में कौथिग में लाया जा रहा है. कौथिग में पहाड़ के अनोखे हस्तशिल्प के भी कई स्टाल लग रहे हैं। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित रहने की अपील आयोजन समिति कौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरासिंह भाकुनी ने की है।
-उत्तराखंड और महाराष्ट्र के कई राजनेता करेंगे शिरकत
कौथिग 2018 में प्रवासियों के बीच 19 जनवरी से उत्तराखंड के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, मंत्री, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य शिरकत करेंगे। इसके अलावा स्थानीय क्षेत्र से भी कई राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र की जानी मानी हस्तियां मुंबई में।प्रवासियों के बीच उपस्थित रहेंगी।