CRIMEUttarakhand

काशीपुर का आई लव मोहम्मद जुलूस विवाद: मुख्य मास्टरमाइंड सहित सात उपद्रवी गिरफ्तार

काशीपुर का आई लव मोहम्मद जुलूस विवाद: मुख्य मास्टरमाइंड सहित सात उपद्रवी गिरफ्तार

बिना अनुमति जुलूस के दौरान उपद्रव पुलिस पर हमला, सरकारी वाहन हुए थे क्षतिग्रस्त

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई, उपद्रवियों की पहचान कर जारी है गिरफ्तारी अभियान

 

काशीपुर। गत 21 सितंबर की रात्रि को कोतवाली काशीपुर के चौकी बाँसफोड़ान क्षेत्र में अल्लीखाँ चौक पर नदीम अख्तर ने अपने लगभग 400–500 साथियों के साथ मिलकर सभा आयोजित की। सभा समाप्त होने के बाद भीड़ ने अचानक “I LOVE MOHAMMAD” के नारे लगाते हुए बैनर और पोस्टरों के साथ जुलूस निकालना शुरू किया, जो वाल्मीकि बस्ती की तरफ से शहर की ओर बढ़ा।

 

पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर जुलूस को बिना अनुमति नहीं निकालने और तितर-बितर होने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भीड़ ने पुलिस के आदेशों की अवहेलना की और सीधे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया तथा सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

*मुकदमा दर्ज और FIR की जानकारी*

घटना के गंभीर स्वरूप को देखते हुए पुलिस टीम के व0उ0नि0 अनिल जोशी द्वारा जुलूस के लीडर नदीम अख्तर सहित लगभग 400–500 उपद्रवियों के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में FIR संख्या 417/25 के तहत धारा 190/191(2)/191(3)/232/121(1)/132/221/324(3)/351(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।

 

*SSP ने दिए कड़े निर्देश*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच करने के साथ-साथ उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।

इन निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर और पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त और पूछताछ*

मुख्य मास्टरमाइंड नदीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 07 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 10 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. मौ. अशद पुत्र शहादत हुसैन, निवासी मझरा गली नं. 5, थाना काशीपुर, उम्र 18 वर्ष

 

2. कामरान पुत्र मौ. उवैध, निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा, थाना काशीपुर, उम्र 19 वर्ष

 

3. मोईन रजा पुत्र निजामुद्दीन, निवासी मौ. मझरा वार्ड नं. 26, थाना काशीपुर, उम्र 26 वर्ष

 

4. दानिश अली पुत्र मौ. नबी, निवासी बाँसफोड़ान, थाना काशीपुर, उम्र 28 वर्ष

5. नदीम अख्तर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी राजा कॉलोनी निकट मंडी थाना कुंडा उम्र 47

6. ( व अन्य दो )

 

*प्रशासनिक और सुरक्षा उपाय*

साथ ही प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम और बिजली विभाग ने उक्त क्षेत्र में अवैध कृत्यों पर त्वरित कार्यवाही शुरू की है। उपरोक्त क्षेत्र में धारा 163 बीएनएसएस लागू करने हेतु पत्राचार किया गया। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

*एसएसपी का संदेश*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बाधित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले और सार्वजनिक शांति बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
Translate »