राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर कंगना उन्हें पूरी घटनाक्रम की देंगी पूरी जानकारी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : BMC द्वारा कंगना रनौत का ऑफिस तोड़े जाने और शिवसेना व महाराष्ट्र सरकार से टकराव के बीच बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार सायं साढ़े चार बजे को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने का समय माँगा है जो उन्हें मिल भी गया है। चर्चा है कि 14 सितंबर को मुंबई से निकलने से पहले वह राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर उन्हें पूरी घटनाक्रम की पूरी जानकारी देंगी।
गौरतलब हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने के बाद कंगना शिवसेना और उद्धव सरकार के निशाने पर है । उन्हें कथित तौर पर शिवसेना नेताओं द्वारा धमकी दिए जाने के बाद केंद्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस सुरक्षा दी है।
मामले में महाराष्ट्र सरकार ने BMC द्वारा उनके कार्यालय में की गई तोड़फोड़ से खुद को अलग करते हुए कहा था कि इस कार्रवाई से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। लेकिन यह सबको पता है कि अभिनेत्र के कार्यालय पर बुलडोज़र क्यों और किसके इशारे पर चलाया गया है।
वहीं अभिनेत्री और शिवसेना के बीच टकराव बरकरार है। कंगना ने शिवेसना को कांग्रेस की छाया बताते हुए तंज कसा है। जबकि , शिवसेना ने पार्टी मुखपत्र सामना के जरिए कंगना पर निशाना साधते हुए कई अनर्गल आरोप कंगना पर लगाए हैं।