शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तथा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में शहरी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं को शहरी विकास विभाग में समायोजित करने के संबंध में बैठक की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग में नियमित रूप से कार्यरत तथा सिविल डिप्लोमाधारी आउटसोर्स कनिष्ठ अभियंताओं से समायोजन के संबंध में संबंधित कार्मिकों की पूर्व सहमति ली जाए। इसके अतिरिक्त निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग से शहरी विकास विभाग में समायोजित होने वाले कनिष्ठ अभियंताओं की वरिष्ठता भी बरकरार रखी जाए।
दोनों मंत्रियों इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को तेजी कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी बैठक में इसको कैबिनेट में प्रस्तुत किया जा सके। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास विभाग शैलेश बगोली एवं अपर सचिव कृषि राम विलास यादव सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !