जोशीमठ: होटल तोड़ते समय खाई में गिरा मजदूर
Joshimath: Laborer fell into a ditch while demolishing a hotel
जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट: जोशीमठ के प्रवेश द्वार पर बने होटलों में अधिक दरारें होने के कारण प्रशासन द्वारा पिछले 20 दिनों से होटलों को तोड़ने की कारवाई की जा रही है।
बड़ी खबर उत्तराखंड: यहां गोलियों से भून कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या! पुलिस तलाश में जुटी
एसडीआरएफ और पुलिस टीम की मौजूदगी में मजदूर पिछले 20 दिनों से होटल को तोड़कर मलवा साफ कर रहे हैं।
उत्तराखंड- हादसा: यहां कार खाई में गिरी, बाल-बाल बची चार लोगों की जान
सोमवार अचानक होटल तोड़ते समय एक मजदूर होटल के पीछे बनी ढलान में गिर गया! जिस कारण मजदूर को काफी चोटें आई है! फिलहाल मजदूर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
मजदूर को एसडीआरएफ और पुलिस की टीम द्वारा मौके पर ही अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मजदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में उपचार के लिए भर्ती है। बताया जा रहा है कि जो होटल जोशीमठ के प्रारंभिक द्वार पर थोड़े जा रहे हैं।
यह मजदूर उन्हीं होटलों को तोड़ने का कार्य कर रहा था पर अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण यह नीचे जा गिरा और चोट आ गई है।