UDHAM SINGH NAGAR

ऑफ‌िस में शराब पी रहे ऊर्जा न‌िगम के JE, वीड‌ियो हुआ वायरल

देहरादून : दफ्तर में ऊर्जा न‌िगम के एक जेई का ऑफिस में बैठ कर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है। क‌िसी ने वीड‌ियो बना ल‌िया और सोशल मीड‌िया पर वायरल कर द‌िया। वीडियो में जेई विद्युत उपभोक्ता से गाली गलौच करता भी नजर आ रहा है।

निगम के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सितारगंज (ऊधमसिंह नगर) में तैनात ऊर्जा निगम के एक अवर अभियंता (जेई) का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हो गया।

कुछ ही देर में ऊर्जा निगम अफसरों के मोबाइल फोन पर भी यह वीडियो पहुंच गया। वीडियो में जेई समेत दो लोग किसी कक्ष में शराब पीते नजर आ रहे हैं। उपभोक्ता के कुछ पूछने पर जेई गाली बक रहा है।

जेई ने जैकेट और दूसरे व्यक्ति ने स्वेटर पहना हुआ है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह वीडियो ठंड के मौसम का है। ऐसे में कुछ लोग इस वीडियो के अब वायरल होने को ब्लैकमेलिंग से भी जोड़कर देख रहे हैं।

पता लगा है कि यह जेई पहले भी किसी मामले में निलंबित हो चुका है। बहरहाल, प्रबंध निदेशक (एमडी) मिश्रा ने घटना की सत्यता जांचने के लिए डायरेक्टर (आपरेशन) अतुल अग्रवाल को जांच का जिम्मा सौंपा है।

डायरेक्टर अतुल अग्रवाल बुधवार तक मामले की प्राथमिक जांच कर एमडी को रिपोर्ट सौंपेंगे। एमडी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। अगर प्रथमदृष्ट्या शराब पीने और उपभोक्ता से गाली गलौच करने की पुष्टि होती है, तो आरोपी जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »