DEHRADUN

क्रिकेटर सचिन के आशियाने पर अब एक बार फिर चली जेसीबी

  • कैंट बोर्ड लंढौर ने तोड़ा कोठी का बाकि बचा हिस्सा 
  • कोर्ट से तीन माह के  स्टे के बाद कैंट बोर्ड ने रोक दिया था ध्वस्तीकरण 

मसूरी : देश -दुनिया के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पसंदीदा आशियाना डहलिया बैंक हाउस पर फिर शनिवार को एक बार फिर जेसीबी चली। कैंट बोर्ड लंढौर मसूरी ने कोठी के शेष हिस्से को तोड़ने की बीते दिन  तैयारी शुरू कर दी थी।   

गौरतलब हो कि सचिन और उनके मित्र मंडली जब भी मसूरी आती थी तो वे यहीं डहलिया बैंक कोठी में ठहरते रहे थे। यह उनका पसंदीदा आशियाना माना जाता रहा है। शनिवार को एक बार फिर डहलिया बैंक कोठी को तोड़ने की कार्रवाई दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुई। इस दौरान कैंट बोर्ड सीईओ जाकीर हुसैन, नायब तहसीलदार दयाराम शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

इससे पहले अक्तूबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के करीबी मित्र संजय नारंग की लंढौर कैंट स्थित डेहलिया बैंक हाउस कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। आरोप था कि नारंग ने अवैध निर्माण किया है। करीब एक सप्ताह चली कार्रवाई के दौरान नारंग ने कोर्ट से तीन माह का स्टे ले लिया था। इसके बाद कैंट बोर्ड को कार्रवाई रोकनी पड़ी थी । हालांकि इस अभियान में कैंट बोर्ड ने 45 फीसदी कोठी के एक बड़े हिस्से को तोड़ दिया था।

लंढौर कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन के अनुसार नारंग ने कोर्ट से तीन माह का स्टे लिया था। इसके बाद कैंट बोर्ड ने कार्रवाई रोक दी थी,जो  पिछले माह खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि शेष हिस्से को शनिवार से तोड़ना शुरू कर दिया गया है। सीईओ ने बताया कि इस बीच नियमों के विरुद्ध दोबारा से बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है। इस संबंध में भी नारंग को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कोठी के बाकी बचे हिस्से को तोड़ दिया जाएगा। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »