EXCLUSIVE
दून का नया कप्तान जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी को बनाया गया।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। आईएएस अफसरों फेंटने के बाद अब शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की कुर्सियां भी हिलानी शुरू कर दी हैं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर दून का नया कप्तान जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी को बनाया गया है।
देवभूमि मीडिया के सूत्रों से प्राप्त यह खबर आप तक पहले ही पहुंचा दी थी कि जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी हो सकते है देहरादून के नए कप्तान।
यह भी पढ़ें : सूत्रों के हवालो से खबर , जे पी खंडूरी हो सकते है देहरादून के नए कप्तान ।
शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला किया है। अपर सचिव गृह अतर सिंह ने शनिवार देर रात इस संबंध आदेश जारी किए।