CAPITAL

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में घुसे गुलदार को पकड़ने में लग गए कई घंटे

गुलदार से पहले भी एयरपोर्ट में  भेड़ि‍या और सियार घुसते रहे हैं 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : जौलीग्रांट एयरपोर्ट में रनवे पर वैसे तो कई बार सियार घूमते पकड़े जा चुके हैं लेकिन मंगलवार को तो गुलदार ही घुस आया जिससे हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे सीआईएसएस के वाच टावर में ड्यूटी कर रहे एक जवान ने एयरपोर्ट रनवे के पास गुलदार को जब घूमते देखा तो उसने इसकी सूचना अपने अधिकारियों सहित एयरपोर्ट अधिकारियों को दी।
सूचना के बाद पहुंची वन विभाग क्विक रिएक्शन टीम(रेस्क्यू टीम) ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर करीब छह घंटे तक गुलदार को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन गुलदार किसी के पकड़ में नहीं आया। बाद में पता चला कि गुलदार तो रनवे के बीचों बीच से गुजरने वाले करीब 25 फीट लंबे और डेढ़ फिट चौड़े ड्रेनेज पाइप में घुस गया। जिसके बाद वन विभाग और क्यू आरटी टीम ने देर रात तक पाइप को एक साइड से तोड़कर उसमें पिंजरा लगाया, मगर गुलदार पाइप के अंदर घुसता चला गया। लेकिन गनीमत या रही कि काफी समय और मशक्क्त के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया, जिसके बाद सभी ने चैन की साँस ली।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुदार के इस शावक पर रेडियो कॉलर लगाने पर विचार किया जा रहा है उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। हालांकि थानो रेंज से सटे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से तारबाड़ तो की गई है लेकिन बावजूद इसके यहां अक्सर वन्य जीव एयरपोर्ट परिसर में घुसते रहे हैं। इससे पहले भी भेड़ि‍या और सियार घुसते रहे हैं। अब एयरपोर्ट निदेशक ने यहां सुरक्षा के इंजाम बढ़ाने की बात कही है। साथ ही वन विभाग को वन्य जीवों के मूवमेंट से नियंत्रित करने को कहा है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »