प्रधानमंत्री की योगसाधना पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण : त्रिवेंद्र

- प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड आना हमारा सौभाग्य
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को लेकर कुछ लोगों ने कुछ गलत कमेंट किए हैं, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में एक मीडिया हाउस ने योग साधना गुफा के बारे में लिखा कि यह स्टेट ऑफ आर्ट है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है जो लोग इस तरह के बयान बाजी करते हैं। वे उन लोगों को आमंत्रित करते है कि वह वहां जाकर उसे देखें तथा उस गुफा में एक दिन रूकें वहां जाने की हम उनकी सारी व्यवस्थाएं करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में लगभग ढाई सौ से अधिक सभाएं चुनाव के दौरान की उन्हें जो थोड़ा समय मिला वे यहां पर ऑफिशियल विजिट पर आए थे कोई अवकाश पर नहीं थे ऑफिशल विजिट पर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण से लाभ हुआ है। अगर हम अपने दो.तीन वर्षों का आंकड़ा देखें तो उत्तराखंड में जो हमारे पर्यटक/श्रद्धालु आये हैं उसमें बेतहाशा वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री जी का यहां आना हम अपना सौभाग्य मानते हैं और निश्चित रूप से उनका उत्तराखंड का 2 दिन का प्रवास उत्तराखंड के भविष्य को लंबे समय तक प्रभावित करेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ व बदरीनाथ यात्रा को लेकर विपक्ष द्वारा किये जा रहे कमेंट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की बौखलाहट या परेशानी अपनी जगह हो सकती है लेकिन जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि देश की जनता ने उनके ऊपर एक बार फिर विश्वास किया है। यह एग्जिट पोल से साफ साफ नजर आ रहा है। जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले 5 वर्षों में अथक रूप से और बिना रुके बिना विश्राम किए बिना छुट्टी के उन्होंने काम किया मैं समझता हूं अभूतपूर्व काम उन्होंने देश के लिए किया चाहे वह आर्थिक क्षेत्र में हुआ हा, आर्थिक सुधारों में हुआ हो या गरीबों के कल्याण के लिए हुआ हो। देश के मान सम्मान को लेकर जिस तरह की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का उन्होंने समय समय का परिचय दिया है मैं समझता हूं कि देश की जनता ने उनकी राष्ट्र हित की सोच तथा उनकी भविष्य की जो सोच है उस पर जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है और इसलिए हम प्रारंभ से इस बात पर कायम थे आज भी कायम है कि देश की जनता नरेंद्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। इस संबंध में सबका अपना-अपना आकलन हो सकता है लेकिन जो माननीय प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार 300 पार की जो बात की है इससे एनडीए निश्चित रूप से 300 सीटों का आकंड़ा पार करेगा।
- लालढ़ांग-चिल्लर खाल मोटर मार्ग जरूर बनेगा: सीएम
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि लालढ़ांग-चिल्लर खाल मोटर मार्ग जरूर बनेगा वह हमारा एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इससे राज्य की जनता को काफी सुविधा हो जाएगी तथा लोगों को आवागमन में समय भी कम लगेगा तथा सुविधा भी होगी। इस मार्ग के निर्माण पर जो बाधाएं हैं उसको दूर किया जायेगा। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में भारत सरकार तथा एनजीटी पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान शीघ्र होगा।