IPS तबादला : योगेंद्र सिंह रावत बने देहरादून के नए एसएसपी
आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार को प्रभारी एडीजी मुख्यालय की जिम्मेदारी
डीआईजी नीरू गर्ग को गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी
तृप्ति भट्ट को बनाया गया टिहरी का पुलिस प्रमुख
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : योगेंद्र सिंह रावत देहरादून के नए एसएसपी होंगे। जबकि तृप्ति भट्ट को टिहरी का पुलिस प्रमुख बनाया गया है। गृह विभाग ने गुरुवार शाम को आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की है। आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार को प्रभारी एडीजी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
उनके स्थान पर डीआईजी नीरू गर्ग को गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। नीरू गर्ग अभी विजिलेंस और पीएसी देख रही थीं। इसी तरह देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी को डीआईजी विजिलेंस, पीएससी और एटीसी की जिम्मेदारी दी गई है।
अरुण मोहन जोशी पहले ही डीआईजी बन चुके हैं। उनके स्थान पर योगेंद्र सिंह रावत को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है, योगेंद्र अभी टिहरी में इसी पद पर तैनात थे। जबकि एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट को टिहरी का एसएसपी बनाया गया है।