कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वाले 123 पर्यटकों का किया चालान
लैंसडौन। लैंसडौन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच रहे पर्यटकों की ओर से कोरोना नियमों का पालन नहीं करने के कारण क्षेत्र में कोराना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
शनिवार को एसडीएम लैंसडौन अपर्णा ढौंडियाल ने कोतवाली निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर सहित पुलिस टीम के लैंसडौन और निकटवर्ती क्षेत्रों में पर्यटकों का चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 123 पर्यटकों के कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर चालान किए गए।
एसडीएम ने बताया कि चेकिंग अभियान के तहत बिना मास्क पहने 50 लोगों का चालान कर 25 हजार रुपये वसूले गए।
इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग में 50 लोगों से पांच हजार रुपये, पुलिस एक्ट में 30 लोगों में से 7500 और मोटर वाहन एक्ट में 3 लोगों से 1500 रुपये कुल राशि 39000 हजार रुपये वसूले गए।
गुमखाल क्षेत्र में गुमखाल पुलिस टीम ने बिना मास्क पहने 15 पर्यटकों से 7500, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 10 पर्यटकों से 1000 रुपये, एमवी एक्ट के तहत 5 लोग से 2500 की कुल 9750 की चालान राशि वसूली गई।
एसडीएम ने पर्यटकों से कोरोना गाइड लाइनों का पालन करने और अपने साथ निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की अपील की।