ALMORAUTTARAKHAND

अल्मोडा मरचूला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का आगाज

देवभूमि मीडिया ब्यूरो — मरचूला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का आगाज हुआ। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में भारत के साथ ही अन्य देशों की 40 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।

बता दें कि समारोह तीन दिन तक चलेगा। इसमें भारत के साथ ही ईरान, स्पेन, नेपाल, कनाडा, ब्राजील, तुर्की सहित अन्य देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजक शालिनी साह ने कहा कि 40 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। फिल्म निर्माण और वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा भी होगी।

महोत्सव में ईरान, नेपाल समेत देश के कई हिस्सों से निर्माता और निर्देशक पहुंचे हैं। आयोजक शालिनी ने कहा अल्मोड़ा जिले में फिल्म निर्माण की व्यापक संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार को इसके लिए फिल्म निर्देशकों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि अल्मोड़ा को फिल्म निर्माण का हब बनाया जा सके।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सल्ट विकासखंड के मरचूला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होंगे। वह चार दिसंबर को दोपहर 12 बजे महाशीर फिसिंग रिजार्ट में आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »