NATIONAL

CBSE को निर्देश : बिना परीक्षा के पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को करें पास

कोरोना वायरस  के कारण मौजूदा हालत को देखते हुए CBSE को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्‍ली। देश में लॉकडाउन को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई को सलाह दी है कि वह पहली से लेकर आठवीं तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा लिए ही उत्‍तीर्ण करें। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से मौजूदा हालत को देखते हुए CBSE को सलाह दी गई है कि वह पहली से लेकर आठवीं वीं तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में उत्‍तीण किया जाए। 

केंद्रीय मंत्री (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एक के बाद एक किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल असाइनमेंट के आधार पर अगली कक्षा में उत्‍तीर्ण किया जाए। वहीं पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्‍टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में भेजा जाए। उन्‍होंने कहा है कि कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी ग्रेड के आधार पर स्कूल आधारित असाइनमेंट (school based assessments) के जरिए अगली कक्षा में उत्‍तीर्ण किए जाएंगे। 

केंद्रीय मंत्री निशंक ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस बार प्रोन्नत नहीं हुए छात्र स्कूल स्तर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्‍ट परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। लॉकडाउन के चलते सीबीएसई की कई परीक्षाएं बची रह गई थीं। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक ने ट्वीट करके कहा है कि कोविड 19 के संक्रमण की मौजूदा स्थ‍िति और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैंने सीबीएसई बोर्ड को केवल 29 मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षाएं ही आयोजित करने की सलाह दी है। CBSC केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा कराए जो HEI यानी हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (Higher Educational Institute) में दाखिले के लिए जरूरी हों। 

जिनकी होंगी परीक्षाएं ये हैं वो 29 विषय :-

इधर सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए रीशेड्यूल बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में सूचना जारी की है। सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि अब इस स्तर पर बोर्ड के लिए परीक्षाओं का नया शेड्यूल तय करना और उसकी घोषणा करना काफी मुश्किल है। बोर्ड परीक्षाओं के संचालन की बाबत कोई भी फैसला उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने के साथ ही प्रवेश परीक्षा एवं प्रवेश तिथियों को ध्‍यान में रखते हुए लेगा। बोर्ड परीक्षा शुरू करने से पहले सभी हितधारकों को लगभग 10 दिनों का नोटिस जाएगा। 

उल्‍लेखनीय है कि इस समय देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जो 14 अप्रैल को खत्म होना है। ऐसे में सभी स्कूल, कॉलेज बंद हैं। यहां तक कि देश में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए कई राज्य सरकारें पहले ही पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा के पास करने की घोषणा कर चुकी हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज यानी बुधवार को बीते 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण के 386 केस सामने आए हैं। ये मामले अभी तक किसी भी एक दिन के सर्वाधिक केस हैं। 

Related Articles

Back to top button
Translate »