पंतनगर विश्वविद्यालय में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से नवाजा
India’s National Security Advisor Ajit Doval conferred with honorary degree at Pantnagar University
रिपोर्ट,-गौरव गुप्ता- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पंतनगर विश्वविद्यालय की तरफ से विज्ञान वारिधि में मानद उपाधि से नवाजा गया। आपको बता दें की कोरोना काल के बाद आज पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भौतिक रूप से 34 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से नवाजा गया।साथ में दीक्षांत समारोह में 2503 छात्र और छात्राओं को उपाधि के
साथ में 271 पीएचडी डिग्री दी गई।
वही 2020-21 वर्ष में प्राप्त करने वाले बच्चों को स्वर्ण पदक 13 को, रजत पदक 12 बच्चों को, कांस्य पदक 11 छात्र-छात्राओं के साथ में वर्ष 2021-22 में प्राप्त करने वाले बच्चों को स्वर्ण पदक 13 को, रजत पदक 10 बच्चों को, कांस्य पदक 10 छात्र-छात्राओं को दिया गया।
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर! निकली बम्पर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
– महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने गोल्ड मेडल, कांस्य पदक, सिल्वर पदक बाटे। उन सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली बेटियां रही कुछ ऐसी बेटियां भी थी जिन्होंने तीन तीन मेडल जीते हैं। वही एक ही परिवार की दो बेटियों ने मेडल पाए। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय पंतनगर ने कृषि क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
दून SSP दलीप सिंह कुंवर ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, इन चौकियों को मिले नए इंचार्ज
बाइट- कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि विकास के सपने को साकार करते हुए खाद्यान्न में देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला पहला कृषि विश्वविद्यालय 62 वर्ष पूरे कर चुका है। जिसमें उत्तराखंड की बेटियों पर गर्व है जिन्होंने हर क्षेत्र में बाजी मारी है।