NATIONAL
दिल्ली पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए द हंस फाउंडेशन ने दिया रक्षक सम्मान 2019



नई दिल्ली : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के उन जवानों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपनी-अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाईं। दिल्ली पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए द हंस फाउंडेशन व इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में रक्षक सम्मान 2019 का आयोजन किया गया था। जिसमें दिल्ली पुलिस के तमाम जिलों से आए बहादुरों सम्मानित किया।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर पटनायक ने कहा कि जब-जब दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो उस वक्त क्या हम दिल्ली पुलिस वाले यह कह सकते हैं कि हम भी घर पर रहेंगे। उस वक्त कौन रहता है सड़कों पर। उन्होंने कहा कि सालभर में कोई भी ऐसा दिन नहीं है जब दिल्ली पुलिस मेहनत से काम ना करती हो। उन्होंने दिल्ली पुलिस के उन जवानों की प्रशंसा की जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.