POLITICS

एनएच घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

दो माह के कार्यकाल में भाजपा ने लिए कई जन विरोधी निर्णय : प्रीतम सिंह 

देहरादून : एनएच 74 घोटाले की जांच में लीपापोती किये जाने तथा आम आदमी पर मंहगाई का बोझ डालने के विरोा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन के साथ केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किये गये। इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून में जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून एवं जिला कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावाान में तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन के उपरान्त महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, जिलाध्यक्ष यामीन अंसारी, जयेन्द्र रमोला द्वारा उपजिलाधिकारी देहरादून को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गठन को दो माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। भाजपा सरकार द्वारा अपने दो माह के कार्यकाल में कई जन विरोधी निर्णय लिये गये है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलिरेंस का दावा करने वाली उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एनएच-74  घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केन्द्र सरकार को सिफारिश भेजी गई परन्तु अभी तक केन्द्र सरकार से मामले की सीबीआई जांच की अनुमति नहीं मिल पाई है।

लोकतंत्र के इतिहास में यह भी पहला अवसर है जब प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई जांच के अनुरोध के बावजूद सम्बनित विभाग के केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ट भाजपा नेता द्वारा यह कहते हुए कि सीबीआई जांच से अधिकारियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना फैसला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार एनएच-74  मामले के दोषियों को बचाने का काम कर रही है।

प्रीतम सिह ने कहा कि नेशनल हाईवे (एनएच)-74 में हुए घोटाले की जॉच के लिए तत्कालीन कांग्रेस  सरकार द्वारा मामले के संज्ञान में आते ही एसआईटी का गठन कर निष्पक्ष जांच कराने का फैसला लिया गया था तथा सम्बंधित जांच ऐजेंसी ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया था, परन्तु भाजपा सरकार द्वारा मामले को जनता के संज्ञान मे लाने वाले अधिकारी का तबादला कर इस मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे यह भी साबित होता है कि सरकार एनएच-74 में हुए घोटाले में संलिप्तों को बचाना चाहती है। अत: केन्द्र सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसा कौनसा दबाव है जिसके चलते वह मामले की सीबीआई जांच कराने से कतरा रही है।

प्रीतम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश मे लागू वर्तमान शराब नीति के कारण सम्पूर्ण राज्य की मातृ शक्ति सडक़ों पर है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तराखण्ड की जनता से वायदा किया था कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो हम प्रदेश में पूर्ण शराब बन्दी लागू की जायेगी, परन्तु इसके विपरीत मातृशक्ति का अपमान करते हुए जिस शराब नीति को प्रदेश में लागू किया गया है उससे निश्चित रूप से राज्य में शराब माफिया और शराब की तस्करी को बल मिलेगा। प्रदेश में लागू शराब नीति से राज्य सरकार ने जनभावनाओं के विपरीत शराब माफिया को संरक्षण देने का काम किया है। कांग्रेस ने कहा कि राज्य में चल रही चारधाम यात्रा में संचालित हैली सेवा के टिकटों की ब्लैक मेलिंग का मामला सामने आने से देवभूमि उत्तराखण्ड की गरिमा को भारी ठेस पहुंची है।

विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम में विधायक करण महरा, मनोज रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिष्ट, शंकर चन्द रमोला, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, राजकुमार, सूर्यकान्त , जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह,सुरेश बाल्मीकि, महामंत्री नवीन जोशी, महन्त विनय सारस्वत, सुरेन्द्र रांगड़, संजय किशोर, लालचन्द शर्मा, भरत शर्मा, गोदावरी थापली, प्रमोद कुमार सिह, अभिनव थापर, महेश काण्डपाल, अमरजीत सिंह, गरिमा दसौनी, प्रभुलाल बहुगुणा, संजय डोभाल, मेघ सिह, प्रणीता बडोनी, शांति रावत, सुनित सिंह, शिव मोहन मिश्रा, कमलेश रमन, पुष्पा पंवार, सावित्री थापा, मंजू, लता, सरदार सिंह, खुशीराम शर्मा, अरूण चौहान, परमानन्द शर्मा, रूप राम, दलीप चौहान, पूरन सिंह, अमर सिह, खजान, शमशेर, महेश जोशी, नेम चन्द, देवेन्द्र बुटोला, श्रवण राजौरिया, राजेश पाण्डे, टीकाराम पाण्डे, आशा टम्टा, ईश्वर सिंह बिष्ट, पूरण सिंह रावत, कंचन रांगड़, पंकज मेसोन आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बागेश्वर में फूंका भाजपा सरकार का पुतला
बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एनएच घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मौके पर बीजेपी सरकार का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, लक्ष्मण आर्य विनोद पाठक, गीता रावल, रेखा खेतवाल, भगत खेतवाल, ललित बिष्ट आदि मौजूद थे।

पौड़ी में किया कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को पौड़ी मुख्यालय में यूएसनगर के एनएच मुआवजा घोटाले और बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया। महंगाई को लेकर केंद्र और मुआवजा घोटाले की जांच में ढि़लाई का आरोप चढ़ते हुए पुतला भी फूंका गया।

मंगलवार को पौड़ी में प्रदेश सचिव देवी प्रसाद काला की अगुवाई में एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यूएसनगर के हाईवे घोटाले का पर्दाफाश करने वाले कुमाऊ आयुक्त डी. सेंथिल पांडियन का सरकार ने तबादला ही कर दिया। इससे जाहिर होता है कि सरकार इस प्रकरण पर लीपापोती करने लगी है। आरोप लगाया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई से सरकार बच रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही है। पदाधिकारियों ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आज आम आदमी त्रस्त है लेकिन केंद्र की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

आरोप लगाया कि केंद्र महंगाई पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहा है। कलेक्टे्रट परिसर के बाहर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर राज्यपाल को भी ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन करने वालों में कांगे्रस के नगराध्यक्ष विनोद बिष्ट, ब्लाक प्रमुख कोट सुनील लिंगवाल, पूर्व प्रमुख कोट नवल किशोर, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग राहत हुसैन, धर्मवीर सिंह रावत, युद्धवीर सिंह रावत, संगीता रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, रेखा भंडारी, पदमेंद्र बिष्ट, शिव प्रसाद रतूड़ी आदि शामिल रहे।

हल्द्वानी में एनएच घोटाले के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
एनएच-74 में हुए 500 करोड़ के एनएच घोटाले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार पर घोटाले के दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। मंगलवार को तमाम कांग्रेस एनएच घोटाले के विरोध में सडक़ों पर उतरे। उन्होंने प्रदर्शन कर राज्य व केन्द्र की भाजपा सरकार पर तमाम आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार मामले के दोषियों को बचाने में लगी हुई है। इसके साथ ही राज्य सरकार भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों व नेताओं के साथ है। इसी लिए घोटाले की निष्पक्ष जांच करने वाले कुमाऊं कमिश्नर सैंथिल पांडियन का तबादला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की यदि निष्पक्ष जांच होती है तो इसमें भाजपा के कई बड़े मंत्री बेनकाब होंगे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, राहुल छिम्वाल, एनबी गुणवंत समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

चम्पावत में भी एनएच घोटाले के विरोध में सडक़ों पर उतरे कांग्रेसी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटर स्टेशन में केंद्र सरकार और केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका। उन्होंने भाजपा सरकार पर घोटाले को दबाने का आरोप लगाया। मंगलवार को कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि एनएच 74 घोटाले में शामिल लोगों को भाजपा सरकार व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीबीआई जांच को प्रभावित करने का काम कर रही है। सीबीआई पर सरकार का दबाव बना रही है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उत्तम देव, श्याम कार्की, सूरज प्रहरी, योगेश खर्कवाल, विजय वर्मा, विकास साह, रोहित बिष्ट, पुष्कर बोहरा, नंदन तड़ागी आदि मौजूद रहे।

अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने एनएच घोटाले के विरोध में फूंका पुतला
एनएच घोटाले की जांच करने में हीलाहवाली करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंककर रोष जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा पर घोटाले की जांच को दबाने का भी आरोप लगाया। मंगलवार को तमाम कांग्रेसी चौघानपाटा में जमा हुए। जहां उन्होंने प्रदर्शन कर भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार संस्तुति के बावजूद एनएच घोटाले की जांच नहीं करा रही है, जिससे भ्रष्टाचार में शामिल बड़े नेताओं और अफसरों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जबतक मामले की सीबीआई से जांच नहीं हो जाती तबतक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार से मामले में न्याय की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे कुमाऊं कमिश्नर को केन्द्र के कहने पर ही प्रदेश सरकार ने हटाया है।

टिहरी में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ गरजे कांग्रेसी

कांग्रेस कार्यकताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। साथ ही डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र प्रेषित किया। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी हनुमान चौक पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डबल इंजन की सरकार बिजली, पानी, सीवर, सस्ते गल्ले की दुकानों पर मिलने वाले गेहूं, चावल सहित कई अन्य आवश्यक सामान के दामों में बढ़ोत्तरी कर आम जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहीं है। भष्ट्राचार को रोकने का दावा करने वाली केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार ने सूबे के एनएच 74 घोटले की सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जांच की अनुमित न दिए जाने से एनएच घोटले में लिप्त लोगों को बचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान शराब नीति के कारण राज्य की मातृ शक्ति सडक़ों पर है। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, दर्शनी रावत, विक्रम पंवार, देवेन्द्र नौडियाल, नरेन्द्र चंद रमोला, साब सिंह सजवाण, हिमांशु बिजल्वाण, विक्रम तोपवाल, कुशलानंद भट्ट, नीमा नेगी, सरिता रावत, रजनी भट्ट, शिबी भंडारी, मोहनी रावत, लखपति पोखरियाल, बृहस्पति भट्ट, राकेश राणा, सम्पत लाल शाह, पंकज रतूड़ी, कुलदीप पंवार आदि मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »