NATIONAL

भारतीय डाक ने कैंसर से पीड़ित बच्ची के लिए दिल्ली से ऊना तत्काल दवा पहुंचाई

केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से सहायता का अनुरोध किया गया था

पंजाब सर्किल ने पोस्टल मोटर वाहन के लिए विशेष प्रबंध किया जो 19 अप्रैल की सुबह सीधे बच्ची के घर पहुंच गया 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली। भारतीय डाक ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में कैंसर से पीड़ित आठ साल की बच्ची के लिए दवाएं पहुंचाईं। ऊना में उसकी कई नियमित दवाओं को खरीदने में कठिनाई होती है और वह दिल्ली से कॉरियर से अपनी दवाएं मंगवाती है।

बच्ची के परिवार ने दिल्ली में अपने एक मित्र से संपर्क किया और उनसे दिल्ली से ऊना दवाओं को भेजने में सहायता करने का आग्रह किया। लॉकडाउन के कारण संचार तंत्र की बाधाओं को देखते हुए उनके परिवार के मित्र ने केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से सहायता का अनुरोध किया। लॉकडाउन के कारण बच्ची के पास दवाओं का स्टॉक खत्म हो रहा था और उसके पास केवल 19 अप्रैल तक की ही दवाएं बची थीं।

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऊना में 19 अप्रैल से पहले दवाएं मिल जाएं, त्वरित रूप से भारतीय डाक को सभी आवश्यक संचार तंत्र सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

भारतीय डाक के दिल्ली,हरियाणा,पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सर्कलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि दवाएं समय पर पहुंच जाएं एक बहुत सुनियोजित प्रयास किया। लॉकडाउन की बाधाओं के कारण, भारतीय डाक के पंजाब सर्किल ने पोस्टल मोटर वाहन के लिए विशेष प्रबंध किया जो 19 अप्रैल की सुबह सीधे बच्ची के घर पहुंच गया।

भारतीय डाक का एक पोस्टमैन दवाओं को देने के लिए 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से पहले बच्ची के घर पहुंच गया।मां ने अपने घर पर इन दवाओं को प्राप्त किया और अपनी बेटी को बचाने के लिए भारतीय डाक के आने पर उसे बहुत धन्यवाद दिया।

यह जानने के बाद कि दवाएं समय पर नियत स्थान पर पहुंच गईं हैं,संचार मंत्री ने अपनी प्रसन्नता जताते हुए ट्वीट किया कि जिस वक्त इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है,भारतीय डाक लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। उन्होंने नन्हीं बच्ची के स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता की भी शुभकामनाएं प्रकट कीं।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »