UTTARAKHAND

आंदोलनकारियों ने निर्दलीय अनूप नौटियाल को दिया समर्थन

राज्य आन्दोलनकारियों के हत्यारे को कांग्रेस ने लगाया गले !

देहरादून । कैंट विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नौटियाल को अनेक आंदोलनकारियों ने अपना समर्थन दिया है और कहा कि वह प्रचार व प्रसार के लिए पूरी तरह से कार्य में लग चुकी है और वहीं उन्होंने कैंट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर सवालिया निशान भी खडे किये और आंदोलनकारियों के प्रकरण में भाजपा के मौन रहने पर भी बड़ा सवाल खडा किया है।

यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए नौटियाल ने कहा कि उन्हें प्रेमनगर एवं इंदिरा कालोनी सहित अन्य आंदोलनकारियों ने अपना समर्थन दिया है वह इसके लिए आंदोलनकारियों महिला शक्ति का आभार व्यक्त करते है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव हो और भाजपा व कांग्रेस का जिक्र न हो, यह स्वाभाविक है। उनका कहना है कि राज्य आंदोलन की पूरी गाथा उनके सामने है और राज्य प्राप्ति के दौरान सैकडों आंदोलनकारियों ने शहादत दी और कई घायल भी हुए लेकिन इसके बाद भी आज दो अभी दो उत्तराखंड राज्य दो के नारे लगातार गूंजते रहे।

उनका आरोप है कि जब उत्तराखंड आंदोलन चरम पर था तो सपा, एनसीपी एवं अब कांग्रेस में शामिल ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है जो इस योग्य है ही नहीं इतना ही नहीं इस पर राज्य आन्दोलनकारियों की हत्या का  मामला अभी भी विचाराधीन है , कहना है कि आंदोलनकारी के प्रकरण के मुददे पर आज भाजपा पूरी तरह से मौन है। भाजपा इस मुददे पर किसी भी प्रकार से बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि भाजपा एवं कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस के टिकट के लिए एक बडी डील हुई है। उनका कहना है कि वह लोअर कोर्ट से बरी हुए है लेकिन सीबीआई ने हाईकोर्ट में अपील की है। उनका कहना है कि अभी भी जनता की अदालत ने उन्हें बरी नहीं किया है और कांग्रेस ने तो पाप किया है लेकिन भाजपा ने चुप रहकर महापाप किया है, इनके खिलापफ आवाज को बुलंद किया जायेगा।

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी कमला भट्ट ने कहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नौटियाल ने जिस प्रकार से आंदोलनकारियों की आवाज को बुलंद कर रहे है और उनके इस कदम से आंदोलनकारी उनके साथ है और अभी तक भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने आंदोलनकारियों के हित के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुध् नहीं ली है और वह अपने उददेश्यों पर खरा उतरेंगें।

इस अवसर पर आंदोलनकारी सुलोचना भटट ने कहा कि उनकी मांगें पहले से ही सपना बनकर रह गई है और युवा, बुद्धिजीवी वर्ग आज अनूप नौटियाल के साथ है और प्रदेश में एक स्वच्छ छवि के नेता की जरूरत है जिसके लिए अनूप नौटियाल खरे है और आज तक पहाड़ व युवाओं का दर्द किसी ने नहीं सुना है और इस दौरान उन्होंने आंदोलन की यादें भी ताजा की। अवसर पर रणबीर चैध्री, सुलोचना भटट, कमला भटट, राजेश्वरी चमोली, मनोज ध्यानी, जयदीप सकलानी सहित अन्य आंदोलनकारी मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »