निर्दलीय अनिल कुमार ने किया धर्मपुर विस सीट से नामांकन
देहरादून । प्रदेश में होेने वाले विधनसभा चुनाव के लिए आज से प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन शुरू कर दिया है। धर्मपुर विधानसभा से पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार ने अपना नामांकन दर्ज किया, वहीं दूसरी ओर विभिन्न विधनसभा क्षेत्रों से संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
यहाँ धर्मपुर से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार अपने समर्थकों के साथ कारगी चैक में इकटठा हुए और वहां से जुलूस निकालकर कचहरी यातायात क्षेत्राध्किारी के कार्यालय के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने वहां पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और केवल प्रत्याशी व उनके साथ प्रस्तावक व अन्य को भीतर आने दिया। इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है और क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है तो वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगें।
उनका कहना है कि धर्मपुर क्षेत्र की मलिन बस्तियों को मालिकाना हक प्रदान किया जायेगा और बिजली की झूलती हुई तारों को ठीक कराया जायेगा और नालियों की व्यवस्था को सुधरा जायेगा, शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन को रोकने के लिए कार्य किया जायेगा और क्षेत्रा में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जायेगा, जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को वहीं पर रोजगार प्रदान किया जायेगा ताकि वह और अन्य शहरों में रोजगार के लिए न भटक पाये। उनका कहना है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है और इन दोनों पार्टियों जनता को लूटने का काम किया है। उनका कहना है कि वह इस क्षेत्रा से मजबूत दावेदार है।
धर्मपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में खडे वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने भी नामांकन पत्र खरीदा वह संभवतः सोमवार को इस सीट से नामांकन पत्रा दाखिल करेंगें। वहीं धर्मपुर से बसपा के हाजी सलीम अहमद ने नामांकन पत्र लिया और कहा कि वह 24 को इस सीट से नामांकन करेंगें। उनका कहना है कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और बसपा तीसरे विकल्प के रूप में है आगे बढ़ रही है और इस बार प्रदेश में बसपा की सरकार सत्तासीन होगी।
वहीं रायपुर विधानसभा से सर्व विकास पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष मां प्रभा किरण ने भी नामांकन पत्र लिया और कहा कि वह 23 जनवरी को नामांकन करेगी। उनका कहना है कि जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए कार्य किया जायेगा और उद्योगों को स्थापित किया जायेगा और पर्यावरण आधरित उद्योग भी स्थापित किये जायेंगें ताकि बेरोजगार युवा पलायन न कर सके। उनका कहना है कि राज्य में गंगा होने के बाद भी पानी पर आत्मनिर्भर नहीं हो पा रही है और और बिजली को लेकर भी आत्मनिर्भर नहीं हो पा रहे है और सभी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का काम किया जायेगा।
वहीं कांग्रेस से शोभाराम ने राजपुर विधानसभा क्षेत्रा से चुनाव लडने के लिए नामांकन पत्र लिया। वहीं कैंट विधनसभा से चुनाव लडने के लिए निर्दलीय पंकज कुमार, बीएसपी के देवेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रतीक पाठक, कांग्रेस की आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, निर्दलीय राजीव कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा।