स्वतंत्रता दिवस को देहरादून रनर एव राइडर के द्वारा बहुत जोश के साथ मनाया ।
राइडर्स ने खालंगा वॉर मेमोरियल के आसपास बिखरे कचरे को कूड़ेदान के हवाले करके शनिवार से ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां आरंभ कर दी थी ।राइडर और रनर अलग-अलग दिशा से दौड़ कर और साइकिल की सवारी कर के वॉर मेमोरियल पर एकत्र हुए जहां पर झंडा का ध्वजारोहण हुआ। कैप्टन गोपाल राणा ने खलंगा वॉर मेमोरियल के बारे में बताया और उससे जुड़ी हुई प्रसिद्ध लड़ाई जोकि अंग्रेजो और गोरखों के बीच में हुई थी, उस पर रोशनी डाली।
इसके बादप्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न आयु वर्गो के प्रतिभागियों ने भाग लिया और साथ जीतने वाले प्रतिभागियों को श्रीमती सारिका पंछी की कमपनी जीवीसा द्वारा इनाम भी दिया गया और अंत में दिवस को श्रीमती एवं श्री सुनीत अग्रवाल जी द्वारा लाए गए वृक्षों का रोपण करके समाप्त किया गया ।
दून रनर से नेहा गुप्ता, जीवीसा से सारिका पंछी,,पेटोफाइ से उदित हांडा ,मैत्री से कर्नल अनिल गुरूंग, आलोक छेत्री , द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।