NATIONALPOLITICSUTTARAKHAND

 46 घंटे बाद लौटी आयकर विभाग की टीम …….

 बता दे की राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के घर से 46 घंटे बाद आयकर टीम लौटी।  तो अधिकारियों ने करीब 46 घंटे तक किसी को भी मंत्री के घर से बाहर नहीं निकलने दिया।जबकि जांच के दौरान फ्लोर मिल में काम जारी रहा।


 
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की कोठी व फ्लोर मिल पर पड़े आयकर के छापे के बाद शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अधिकारी लौट गए। बता दें कि बुधवार सुबह सात बजे कई आयकर अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की आवास विकास कॉलोनी स्थित कोठी व रुद्रपुर रोड पर स्थित यादव फूड प्रोडक्ट पर छापा मारा था।



इस दौरान अधिकारी कोठी व मिल के अंदर डटे रहे। इस दौरान मंत्री पुत्र मधुर यादव, भाई विजय पाल यादव, भतीजे आदेश व अभिषेक व इनके परिजनों में से किसी को बाहर नहीं आने दिया गया। हालांकि दिन में अधिकारियों का खानपान लेकर वाहन आते-जाते रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »