EDUCATIONNANITALSPORTSUttarakhand

मलेशिया से गोल्ड लेकर पहुंचा नैनीताल,जानते है। पूरी खबर…….

 बता दे की मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक लेकर नैनीताल पहुंचने पर मल्लीताल निवासी मनीष मंडल का स्वागत किया गया।  तो युवाओं ने मनीष का फूलमालाओं से स्वागत कर तल्लीताल से मल्लीताल तक जुलूस भी निकाला। तो  बंगाली कॉलोनी निवासी मनीष मंडल ने दो से चार सितंबर के बीच मलेशिया के पेरसी विश्वविद्यालय में आयोजित पांचवीं गेविन यूनीमेप मलेशिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2022 में हिस्सा लिया। उन्होने इस दौरान जूनियर श्रेणी के 48 किलोग्राम भार वर्ग में मनीष ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ देशों से एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें चीन, जापान, मलेशिया, भारत, नेपाल आदि देश शामिल रहे।
इधर नैनीताल पहुंचने पर खेल प्रेमियों व युवाओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। जुलूस में खेल प्रेमियों के साथ ही भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र भी शामिल हुए। इस मौके पर उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के प्रदेश उपसचिव डॉ. मोहित सनवाल, पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी, भावना भट्ट, सभासद राहुल पुजारी, पूर्व प्रशिक्षक विनोद, ललित, आदि शामिल हुए….

Related Articles

Back to top button
Translate »