UTTARAKHAND
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच की जद में आए अपर सचिव वित्त चौहान


देहरादून : उत्तराखंड शासन में तैनात अपर सचिव वित्त अरुणेन्द्र सिंह चौहान जिनके पास कोषागार निदेशालय में अपर निदेशक के पद भी है आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच की जद में आ गए हैं। गौरतलब हो हो ये वही अधिकारी हैं जिनकी शासन में धमक तब हुई थी जब यहां भुवनचंद्र खंडूरी की सरकार थी और ये तत्कालीन सरकार में खंडूरी के शासनकाल में उनके सचिव प्रभातकुमार सारंगी के साथ यहाँ लाये गये थे और ये दोनों ही अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री के नाक का बाल हुआ करते थे और दोनों की ही उस दौरान सूबे में जबरदस्त तूती बोलती थी। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.