PAURI GARHWAL

पौड़ी जनपद में 1 जून से आज तक सात ब्यक्तियों की मृत्यु, तीन घायल

पौड़ी। 10.00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पौड़ी में 10.00
लैंसडौन में 17.00, थलीसैण में 10.00,
कोटद्वार में 0.10,
श्रीनगर में 3.00,
धुमाकोट में 122.50, सतपुली में 15.00,
यमकेश्वर में 6.00, चौबट्टाखाल में 10.00 एवं चाकिसैन में 10.00 मिमी  वर्षा रिकॉर्ड की गई।
श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर 534.50 मीटर आंका गया।
जनपद के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पारगमन हेतु सुलभ,3 राज्य राजमार्ग, 1 मुख्य जिला मार्ग, एवं 63 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं मार्गों को खोले जाने के लिये लोनिवि मय संशाधनों के जुटा है।
कोटद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के 346 प्रभावित परिवारों को 13 लाख 14 हजार 8 सौ रुपए की अहेतुक सहायता राशि का वितरण जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। कोटद्वार में आई दैवीय आपदा प्रभावितों को 7 अगस्त 2017 को 900 लंच पैकेट वितरित किये गए ।

प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू तथा नगरीय क्षेत्र में आंशिक विद्युत आपूर्ति की जा रही है भाबर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है।

प्रभावितों हेतु 3 स्थानों रा इ का,हिन्दू पंचायती धर्मशाला व नेशनल डिपो ठेकेदार एसोसिएशन में 300 लोग रह रहे हैं इसके अलावा 2 स्थानों रा इ का व नेशनल डिपो पर लंगर की व्यवस्था कर भोजन आदि वितरित किया जा रहा है  एक स्थान प्रेमनगर शीतलपुर में ब्यक्तिगत रूप से भी लोगो द्वारा प्रभावितों को भोजन कराया जा रहा है।

जनपद में 1 जून से आज तक सात  ब्यक्तियों की मृत्यु, तीन  घायल, 10 बड़े मवेसी तथा 21 छोटे मवेसी मरे हैं। इसके अलावा 2 मकान पूर्णरूप से, 20 मकान अंशिक रूप से तथा 63 मकान रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। तहसील सतपुली के नौगांव कफोला के मदन मोहन पोखरियाल 65 वर्ष नयार नदी में बहने की सूचना पर प्रशासन द्वारा पुलिस, राजस्व तथा एसडीआरएफ को राहत एवं बचाव हेतु भेजा गया है, तलाश जारी।
मुख्यालय में कोहरे की दस्तक,  मौसम वर्षा के आसार लगातार ,जनजीवन अस्तब्यस्त

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »