मसूरी : एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश से नगर के आसपास के इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा है। मसूरी-चंबा-टिहरी मार्ग पर 12 किमी दूर सुवाखोली के पास चलचला गांव में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। सड़क से दो किमी दूर बसे गांव में पहाड़ी दरकने के कारण गांव के 15 परिवार एहतियातन छानियों और कुछ अपने नजदीकी रिश्तेदारों के यहां शिफ्ट हो गए हैं।
मंगलवार को विधायक गणेश जोशी ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों से बातचीत कर उन्होंने प्रभावितों को जिला प्रशासन से राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि मूसलाधार बारिश से कई जगह पहाड़ियां दरकने लगी हैं। इससे गांव पर भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है। लगातार हो रही भारी बारिश से चलचला के लोग दहशत में हैं।
भूस्खलन के मद्देनजर ग्रामीण हुकम सिंह, लुदर सिंह, कुंवर सिंह, अरविंद, आशादेवी, कुंदन सिंह, प्रेम सिंह, चंदन सिंह, दीवान सिंह, मेघ सिंह, धर्म सिंह, बसंती देवी ऊंचे स्थानों पर बनी छानियों में चले गए हैं।
गांव पहुंचे विधायक गणेश जोशी ने कहा कि गांव को भूस्खलन से बचाने के लिए रिटनिंग वॉल का निर्माण करवाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया। पटवारी और उपजिलाधिकारी को दूरभाष पर हालत की जानकारी देकर समय से ग्रामीणों को उचित स्थान पर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।