DEHRADUN

सुवाखोली के पास चलचला गांव के 15 परिवारों ने भूस्खलन के डर से छोड़े घर

मसूरी : एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश से नगर के आसपास के इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा है। मसूरी-चंबा-टिहरी मार्ग पर 12 किमी दूर सुवाखोली के पास चलचला गांव में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। सड़क से दो किमी दूर बसे गांव में पहाड़ी दरकने के कारण गांव के 15 परिवार एहतियातन छानियों और कुछ अपने नजदीकी रिश्तेदारों के यहां शिफ्ट हो गए हैं। 

मंगलवार को विधायक गणेश जोशी ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों से बातचीत कर उन्होंने प्रभावितों को जिला प्रशासन से राहत दिलाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि मूसलाधार बारिश से कई जगह पहाड़ियां दरकने लगी हैं। इससे गांव पर भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है। लगातार हो रही भारी बारिश से चलचला के लोग दहशत में हैं। 

भूस्खलन के मद्देनजर ग्रामीण हुकम सिंह, लुदर सिंह, कुंवर सिंह, अरविंद, आशादेवी, कुंदन सिंह, प्रेम सिंह, चंदन सिंह, दीवान सिंह, मेघ सिंह, धर्म सिंह, बसंती देवी ऊंचे स्थानों पर बनी छानियों में चले गए हैं।

गांव पहुंचे विधायक गणेश जोशी ने कहा कि गांव को भूस्खलन से बचाने के लिए रिटनिंग वॉल का निर्माण करवाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया। पटवारी और उपजिलाधिकारी को दूरभाष पर हालत की जानकारी देकर समय से ग्रामीणों को उचित स्थान पर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »