CAPITAL

मंदिर समिति में पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बैंक खाते हुए सीज़

  • लेजर शो में कैंची लगाने के बाद सीधे आ गए थे मोदी के रडार  पर
DEHRADUN  : श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के निवर्तमान अध्यक्ष व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के बैंक खाते सीज किये गये हैं। आयकर विभाग के अनुसार उनके बैंक खातों के जरिये किये गये लेन-देन में काफी खामियां मिलीं हैं। विभाग ने गोदियाल पर 96 लाख रुपये की पैनाल्टी लगाते हुये उनके बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी है।
गौरतलब हो कि गणेश गोदियाल कांग्रेस के नेता हैं  और पूर्व में कांग्रेस में रहे और वर्तमान में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के ख़ास चेलों में शुमार रहे हैं। लेकिन उनके मुम्बई में बिल्डर सहित कई अन्य व्यवसाय भी हैं। उत्तराखण्ड से लेकर मुम्बई तक उनका अपना कारोबार भी है। पिछले कुछ समय से गोदियाल आयकर विभाग के रडार पर हैं।
केदारनाथ में लेज़र शो पर टिपण्णी के बाद से ही विभाग उनके बैंक खातों की जांच कर रहा है। इसी क्रम में गोदियाल को सूचना दी गई है कि उनके बैंक खाते सीज कर दिये गये हैं। आयकर विभाग की ओर से अचानक की गई इस कार्रवाई से गोदियाल सकते में हैं। उन पर की गई इस कार्रवाई के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
चर्चा है कि गोदियाल ने श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष रहते हुये बीते मई माह में केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के वक्त मंदिर की दीवार पर प्रदर्शित किये जा रहे लेजर शो पर आपत्ति जताई थी। उनकी आपत्ति के कुछ दिनों बाद लेजर शो का प्रदर्शन बंद कर दिया गया था। इसके अलावा, बीकेटीसी को भंग किये जाने को लेकर उनके और राज्य सरकार के बीच ठनी हुई है।
समिति भंग करने का मामला हाईकोर्ट के बाद यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। गणेश गोदियाल ने उनके बैंक खाते सीज किये जाने की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »