दवाओं के साथ हुआ दुआओं का भी असर, नरेंद्र सिंह नेगी की हालत में सुधार
कल हटा दिया जाएगा वेंटिलेटर
गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर
गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी की कुशलता को लेकर भोले से कामना
केदारनाथ में निम, बद्री-केदार व तीर्थ पुरोहितों ने की प्रार्थना
सोशल मीडिया में भी की जा रही है स्वस्थ होने की प्रार्थना
रुद्रप्रयाग । लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के जल्द स्वस्थ होने को लेकर केदारनाथ में नेहरू पर्वतोराहण संस्थान, बद्री-केदार एवं तीर्थ पुरोहितों ने भगवान से प्रार्थना की। वहीं रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित कोटेश्वर महादेव एवं रुद्रनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों ने पूजा-अर्चना की।
दरअसल, गढ़ गौरव एवं लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को दिल का दौरा पड़ने के कारण वे मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और हर दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। जैसे-जैसे उनके प्रशंसकों को उनके बीमार होने की सूचना मिली, वैसे ही अस्पताल में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है और जो प्रशंसक देहरादून नहीं जा पा रहा है वह फेसबुक के जरिये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।
केदारनाथ में निम, बद्री-केदार के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही तीर्थ पुरोहितों ने भगवान भोले से श्री नेगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। जबकि रुद्रप्रयाग में स्थानीय जनता ने नेगी की लम्बी आयु के लिए रुद्रनाथ मंदिर और कोटेश्वर महादेव मंदिर में दिया जलाकर मनोतियां मांगी।
निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर श्री नेगी के बेटे कविलाश नेगी से जानकारी ली। वहीं नेगी के प्रशंसक एक-दूसरे से फोन पर स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे हैं। वरिष्ठ सर्जन डॉ आनंद सिंह बोंहरा, रंगकर्मी प्रेम मोहन डोभाल, कलश संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश सेमवाल ने कहा कि श्री उत्तराखण्ड के सम्मानित गायक हैं।
फेसबुक और वट्सअप मीडिया पर सबसे ज्यादा श्री नेगी को देखा जा रहा है। देवभूमि की जनता उनके स्वस्थ होने की कामना कर रही है और अपने प्रशंसकों के बीच फिर से उसी अंदाज में आंए। वरिष्ठ सर्जन डॉ बोंहरा ने कहा कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की ओर से केदारनाथ में पूजा-अर्चना की गई, जबकि रुद्रप्रयाग में भी उनके प्रशंसकां द्वारा मन्नतें मांगी जा रही हैं।
वहीँ शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक शुक्रवार को लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी की स्वास्थ्य की जानकारी लेने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। कौशिक ने उनके परिवारजनों से मुलाकात की एवं डॉक्टरों से श्री नेगी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
वहीँ आज काबीना मंत्री सतपाल महाराज नरेंद्र सिंह नेगी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मैक्स अस्पताल पहुंचे और बाहर आकर उन्होंने लोगों से कहा यह सब दवाओं और आपकी दुआओं का असर है कि स्वर सम्राट नेगी जी के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है । उन्होंने बताया जहाँ उनका रक्त चाप पहले से सामान्य हुआ है वहीँ उनके स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर प्रगति डॉक्टरों ने देखी है ।उन्होंने कहा नेगी जी जल्द ठीक ही जायेंगे । इस दौरान महाराज ने उनके परिजनों से भी बात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
श्री नेगी के परिवाजनों ने कैबिनेट मंत्री श्री कौशिक को बताया कि श्री नेगी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है। श्री कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार श्री नेगी के स्वास्थ्य से संबंधी हर प्रकार की मदद करेगी। उन्होंने श्री नेगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
वहीँ शुक्रवार को मुख्य सचिव एस.रामास्वामी विख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी की कुशल क्षेम जानने मैक्स हॉस्पिटल गए। श्री नरेंद्र सिंह नेगी का इलाज कर रहे कार्डियोलाॅजी यूनिट के डॉक्टरों से उन्होंने नेगी जी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। यूनिट के हेड डॉ.पुनीश सडाना ने बताया कि श्री नेगी जी के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। यही स्थिति बनी रहती है तो कल वेंटिलेटर हटा दिया जाएगा।
मुख्य सचिव अस्पताल में भर्ती सुशीला बलूनी को भी देखने गए। उनकी कुशल क्षेम पूछी और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्रीमती सुशीला बलूनी का इलाज कर रहे एमआईसीयू के हेड डॉ.शांतनु से बात की। डॉ.शांतनु ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि श्री नेगी जी और श्रीमती बलूनी के इलाज का खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उनका अच्छा से अच्छा इलाज होना चाहिए। इस दौरान मैक्स अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ.राहुल प्रसाद भी उपस्थित थे।