NATIONAL
IMA Passing OUT Parade : देश को मिले 306 जांबाज अफसर
पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने IMA पासिंग आउट परेड में की शिरकत
रिव्यूइंग अफसर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली परेड की सलामी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पासिंगआउट परेड के बाद IMA यानि भारतीय सैन्य अकादमी अपनी स्थापना के बाद भारतीय सैन्य अकादमी के साथ देश-विदेश के 62 हजार 139 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है।
मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर दो अंडर पास की स्वीकृति दिए जाने पर किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर दो अंडर पास की स्वीकृति दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। रक्षा मंत्री ने शनिवार को आईएमए के पासिंग आउट परेड में अपने संबोधन में इसकी घोषणा की थी। आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर जाम की समस्या के कारण लम्बे समय से अंडर-पास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इसके लिए अनुरोध भी किया था। इसी क्रम में रक्षा मंत्री द्वारा अंडर-पास और इसके लिए 32.33 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल देहरादून की जनता को लाभ होगा बल्कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि दूसरे प्रदेशों से आने-जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।
आतंकवाद पकिस्तान की बन चुकी है राज्य नीति
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपनी राज्य नीति बना लिया है। पाकिस्तान ने हमारे साथ चार लड़ाइयां लड़ीं, उन्हें हर बार हार मिली। उन्होंने पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट बताते हुए चेतावनी दी । उन्होंने कहा है कि भारत में आतंकी हमलों के गुनाहगार पाकिस्तान में छिपे हैं। उन्होंने कहा कि वो भारतीय इंटेलिजेंस व सुरक्षा बलों से ज्यादा समय तक बच नहीं सकेंगे। पाकिस्तान विचित्र पड़ोसी है, सुधार के रास्ते पर नहीं चल रहा है। रक्षा मंत्री ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत कभी किसी देश के मामले में हस्तक्षेप नहीं करता, लेकिन जब कोई हम पर बुरी नजर रखता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि डोकलाम मामले में भारतीय सेना के जवानों ने चीनी जवानों को धकेलकर अपना इरादा साफ कर दिया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज आइएमए की पासिंग आउट परेड का रिव्यू करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। आज इंडियन आर्मी की गौरवशाली परंपरा की नई कड़ी को जुड़ते हुए मैं प्रत्यक्ष अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं।
जब अभी आप अपने नपे-तुले और सधे हुए कदमताल करते हुए मेरी आंखों के सामने से गुजर रहे थे तो एक सुरक्षित और सुनहरे भारत की तस्वीर भी मैं देख रहा था। उन्होंने कहा, आपकी पूरी ड्रिल और टर्नआउट में मेहनत और लगन के साथ-साथ आपका प्रेम का असर हम साफ साफ देख रहे थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आइएमए के उत्तरी, दक्षिण व मध्य परिसर के बीच दो अंडरपास बनेंगे। पहला अंडर पास एनएच 72 पर और दूसरा रांगडवाला रोड पर बनेगा। बता दें, सुरक्षा कारणों व ट्रैफिक की दिक्कत को देखते हुए यह मांग पिछले तीन दशक से की जा रही है। वर्ष 1978 से यह समस्या बनी हुई है, पर कई बार डीपीआर बन जाने के बाद भी मामला लटका रहा। इस समस्या के निस्तारण के लिए अब दो अंडर पास बनाए जाएंगे। इसके लिए रक्षा मंत्रालय 32.33 करोड़ रुपये मुहैया कराएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि इससे दूनवासियों को ही नहीं पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी।