DEHRADUN

ऋषिकेश-तपोवन में गंगा किनारे धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण

ऋषिकेश : गंगा किनारे से 200 मीटर की परिधि तक निर्माण पर न्यायालय के रोक के आदेश धनकुबेरों के लिए मज़ाक की तरह  हैं  और  आये दिन ऐसे  लोग न्यायालय के आदेशों को हवा  उड़ाते रहे हैं । ऐसे ही लगभग दो हज़ार से ज्यादा मामले हरिद्वार -ऋषिकेश विकास प्राधिकरण के कार्यालय में फाइलों में धूल फांक रहे हैं और विभागीय अधिकारी  जांच की बात कहकर अपना पल्ला झड़ते रहे हैं जैसे कि इन्हे इन निर्माणकार्यों की जानकारी ही न हो। 

 मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन सराय इलाके में  में गंगा से महज 150 मीटर की दूरी पर निर्माण कार्य चल रहा है। सूत्रों की माने तो यहां होटल बन रहा है, जिसके लिए हरिद्वार विकास प्राधिकरण से नक्शा तक स्वीकृत नहीं कराया है। चार मंजिल तक निर्माण हो चुका है, जिससे संबंधित विभाग की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। यह हाल तब है जब गंगा तट पर किसी भी तरह के निर्माण पर प्रतिबंध है।

यही नहीं तपोवन क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है। यहां तीन मंजिला इमारत से अधिक निर्माण की अनुमति नहीं है। संबंधित विभाग की उदासीनता के चलते तपोवन क्षेत्र में अवैध निर्माण की बाढ़ आ गई है। कायदे कानून को ताक पर रखकर बहुमंजिला इमारतें और होटल बनाए जा रहे हैं। अवैध निर्माण रोकने वाले हरिद्वार विकास प्राधिकरण कार्रवाई के नाम पर जांच में जुटा रहता है। जांच समय से पूरी होती ही नहीं और निर्माण कार्य पूरा हो जाता है।

वहीँ विभागीय सूत्रों के मुताबिक अवैध निर्माण के करीब 2 हजार से अधिक मामलों पर कार्रवाई लंबित है। अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर विभाग फौरीतौर पर जांच की कार्रवाई करता है। अवैध निर्माण की पुष्टि होने पर संपत्ति को सील करने की कार्रवाई की जाती है। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता बलराम सिंह इस मामले को ऐसे टालते नज़र आते हैं जैसे इन्हे कुछ पता ही नहीं और कार्रवाही पर उनका जवाब तो सुनिए ”तपोवन सराय में होटल निर्माण की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »