NATIONAL

इग्‍नू ने टीईई ऑनलाइन फॉर्म की तिथि बिना विलंब शुल्‍क 30 अप्रैल तक बढ़ाई

अंतिम तिथि बिना किसी प्रकार के विलम्‍ब शुल्‍क के 30 अप्रैल 2020 तक

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार और देशभर में लॉक डाउन को ध्‍यान में रखते हुए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्‍नू) ने जून 2020 टर्म-एंड परीक्षा के लिए फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि बिना किसी प्रकार के विलम्‍ब शुल्‍क के 30 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी है। शिक्षा‍र्थी जून टीईई परीक्षा के फॉर्म इग्‍नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जमा करा सकते हैं।

इससे पहले विश्‍वविद्यालय ने नोवेल कोरोना कोविड-19 के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर देश भर में अपने समस्‍त क्षेत्रीय केंद्रों/ शिक्षा‍र्थी सहायता केंद्रों (एलएससी) में शिक्षा‍र्थी सहायता सेवा संबंधी गतिविधियों के 31 मार्च 2020 तक स्‍थगित हो जाने के बाद असाइनमेंट जमा कराने की अंतिम तिथि  30 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी थी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »