CRIME

इगास पर्व का फर्जी अवकाश आदेश वायरल करने वाले शख्स की हुई पहचान 

जल्द ही हो सकती है आरोपी की गिरफ्तारी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। इगास पर राजकीय अवकाश का फर्जी सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। मामले में सचिवालय के सेक्शन आफिसर की ओर से गत दिनों साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

सेक्शन आफिसर रमेश सिंह नितवाल की ओर से साइबर पुलिस को बताया गया था कि छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए आदेश के पत्र के साथ छेड़छाड़ कर इगास की छुट्टी का फर्जी पत्र तैयार किया गया था। इसकी शिकायत सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की थी।

सरकार की छवि को धूमिल करने की नीयत से किए गए इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। सूत्रों की मानें तो फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। उसकी जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button
Translate »