ENTERTAINMENT

हीरो के बेटे को पीट देती तो ठीक रहता

कंगना रनौत का इंडिया टीवी के कार्यक्रम आपकी अदालत में बयान

कंगना रनौत ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जो खुलासे किए हैं वो वाकई चौंकाने वाले हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड फैन्स बल्कि कई बॉलीवुड सिलेब्स भी उनके इन खुलासों से हैरान हैं। रितिक रोशन संग अफेयर, ब्रेकअप, पैचअप से लेकर इंडस्ट्री के एक नए चेहरे को बेनकाब करने वाली इस अदाकारा की हिम्मत की हर कोई दाद देता नजर आ रहा है।

इंडिया टीवी के कार्यक्रम आपकी अदालत में दिये इस इंटरव्यू में कंगना से जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के बारे में सवाल किया कि अध्ययन ने उन पर काला जादू करने का आरोप लगाया था तो इस सवाल पर कंगना पहले तो हंस पड़ी फिर उन्होंने इसकी कहनी बयां की। कंगना बोलीं- ‘अध्ययन ने मुझे एक दफा कहा कि मैं भी करियर को लेकर तुम्हारी एस्ट्रोलजर दोस्त से मिलना चाहता हूं, मैंने कहा ठीक है मैंने अध्ययन को उनसे मिलावाया और फिर उन्होंने अध्ययन को कुछ उपवास जैसे रखने के उपाय बताए। लेकिन अध्ययन ने बाद में चलकर इसे ब्लैक मैजिक और पता नहीं क्या क्या नाम दे डाले।’

कंगना ने अध्ययन सुमन पर इस बात को लेकर भी सवाल उठाया कि जब उन्हें लगा कि मैं काला जादू और उनके साथ मारपीट करती हूं तो वो पहले कभी क्यूं सामने नहीं आए। ब्रेकअप के आठ साल बाद, जब रितिक कॉन्ट्रोवर्सी वाला मामला चल रहा था तभी ही क्यों उन्हें ये सब याद आया?

इंटरव्यू में इसी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कंगना से जब पूछा गया कि अध्ययन सुमन के पिता और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके जाने माने एक्टर शेखर सुमन ने भी उन पर उनके बेटे को पीटने का आरोप लगाया था…इस सवाल पर वह बोलीं, ‘वह 95 किलो का आदमी और मैं 49 किलो की लड़की क्या उसे पीट सकती हूं, अगर ऐसा है तो दुनिया में कुछ भी हो सकता है। अब तो मुझे लगता है कि उसे ऐसे ही नहीं छोड़ देना चाहिए था बल्कि उसे वाकई पीट देती तो अच्छा होता।’

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »