UTTARAKHAND

सामाजिक विद्वेष फैलाता एक कांग्रेस का नेता पहचानिये कौन ?

राजनीतिक विद्वेष तो ठीक लेकिन सामाजिक विद्वेष का क्या औचित्य ?

आखिर ब्राह्मणों के खिलाफ क्यों जहर उगल रहा है यह व्यक्ति 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड अपने जन्म से ही दूषित मानसिकता का शिकार रहा है कभी मैदान -पहाड़ तो कभी गढ़वाल -कुमायूं तो कभी बड़ी धोती -छोटी धोती , कभी गाड़ पार तो कभी गाड़ वार और अब ब्राह्मण -ठाकुर के जंजाल से बाहर नहीं आ पा रहा है। राजनीतिक विद्वेष की बात तो एक बरगी मान भी जाए लेकिन उत्तराखंड में फैलता जातिवाद  का यह सामाजिक जहर उत्तराखंड राज्य पर कैंसर की तरह लगा हुआ है और कथित पढ़े लिखे समाज तक को प्रदूषित कर रहा है।यह बात तब और गंभीर हो  जाती है जब समाज के ठेकेदार कथित नेता इस तरह के वाद को और हवा देते हुए समाज को एक सूत्र में पिरोने के बजाय समाज के  ताने -बाने को ही छिन्न -भिन्न करने को आमादा हों।

हम बात कर रहे हैं सोशियल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो की।  जिसमें एक नेता दूसरी महिला नेता से किसी चुनाव को लेकर बात कर रहा है कहने को तो सोशियल मीडिया में यह आवाज़ कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी की बताई जा रही है लेकिन हम इस आवाज़ की तस्दीक नहीं करते यह तो फोरेंसिक लैब से ही हो सकती है लेकिन यह ऑडियो सूनने के बाद आपको भी पता चल जायेगा कि यह नेता कितनी दूषित मानसिकता है और ऐसे नेताओं को प्रदेश की जनता को चुनकर कहीं भी भेजा जाना चाहिए या ऐसे नेता को किसी भी सामाजिक दायित्व को निभाने के काबिल माना जा सकता है वह भी तब जब उत्तराखंड का शैक्षिक अनुपात देश  राज्यों में सर्वाधिक आंका जाता रहा है।  

Related Articles

Back to top button
Translate »