UTTARAKASHI
उत्तरकाशी में सांसद निधि से बना आईसीयू हुआ जनता को समर्पित

- आईसीयू का शुभारंभ वरिष्ठ कार्मिक मधुसूदन द्वारा संपन्न
देवभूमि मीडिया ब्यूरो

सांसद बलूनी ने स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया था कि जैसे ही आईसीयू का निर्माण पूर्ण हो जाय तो तत्काल उसे जनता की सेवा में समर्पित किया जाये न कि उद्घाटन की औपचारिकताओं हेतु लटकाया जाये। आईसीयू तैयार होने के बावजूद अगर उद्घाटन ना होने के कारण किसी का महत्वपूर्ण जीवन संकट में पड़ता है तो आईसीयू निर्माण का उद्देश्य और भावना औचित्यहीन हो जाएगी।

सांसद बलूनी ने कहा कि उत्तरकाशी चार धाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह बड़ी आबादी वाला जिला मुख्यालय है। निसंदेह गंभीर रोगियों को आईसीयू निर्माण से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सेवा, सुविधा, सुरक्षा और सरोकारों के प्रति संवेदनशील सरकार है। उनका उत्तराखंड को स्वास्थ्य सुविधाओं से आच्छादित करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
आपको बताते चले कि अनिल बलूनी ने पूर्व में राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में स्थापित आईसीयू सेंटर को चिकित्सालय में 36 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मदन मोहन भंडारी से कराया था. सांसद अनिल बलूनी के कार्यो की लोग जमकर तारीफ कर रहे है. उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के आईसीयू सेण्टर के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी आशीष चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजाता सिंह, डॉ. एसडी सकलानी, डॉ. बीएस रावत, डॉ. एसएस चौहान, विजय संत्री व स्थानीय लोग मौजूद रहे.