CRIME

ICICI बैंक के एरिया मैनेजर पर दुराचार के आरोप

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एरिया मैनेजर पर महिला ने लगाया  दुराचार का आरोप 

महिला कर्मचारी को दिया शादी का झांसा, जबरन गर्भपात कराया

पुलिस द्वारा गुण दोष के आधार पर विवेचना का विधिक निस्तारण का भरोसा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : राजपुर थाने में एक वादिनी निवासी नेशविला रोड देहरादून ने थाना आकर लिखित तहरीर दी की वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी।  नौकरी के दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एरिया मैनेजर श्रमन जिंदल के द्वारा वादिनी को फोन पर मैसेज कर अपने प्यार में मनाने तथा शादी का प्रलोभन देकर वादिनी का ट्रांसफर मुजफ्फरनगर से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी देहरादून शाखा दिलाराम बाजार में करवा दिया। 
महिला ने आरोप लगाया कि शादी प्यार का झांसा देकर वादिनी को जगह जगह घुमाने के बहाने ले जाकर उसका शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म किया गया।  वादिनी को जब अपने गर्भवती होने का पता चला तो उसने रमन जिंदल से इस बात को बताया तथा शादी के लिए कहा गया।  रमन जिंदल निवासी माधवपुर मेरठ हाल पता दून ट्रफल गढ़ धोरण खास राजपुर देहरादून द्वारा विश्वास में लेकर मैक्स अस्पताल में वादिनी का गर्भपात कराया गया तथा आईटी पार्क क्षेत्र में किराए का फ्लैट लेकर वादिनी को वहां पर ठहरा दिया गया। 
वादिनी के बार बार कहने पर भी प्रतिवादी द्वारा शादी से इनकार किया गया तथा जब उसके बाद उसके परिवारजनों से बताई तो उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज की गई।  सूचना पर तत्काल अपराध संख्या 148 /2020 धारा 376/ 313 /323 /504 /506 भा द वि पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रश्मि रानी के सुपुर्द की गई गुण दोष के आधार पर विवेचना का विधिक निस्तारण किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button
Translate »