देवभूमि मीडिया ब्यूरो। देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के पोते और पूर्व स्वास्थ्य सचिव केशव देसीराजू का निधन हो गया. वह उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी थे
उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में कई महत्वपूर्ण फैसले प्रमुख सचिव रहते हुए केशव देसीराजू द्वारा लिए गए उनमें सबसे प्रमुख उत्तराखंड में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को शुरू किया
केशव देसीराजू उत्तराखंड में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ना होते तो शायद 108 सेवा उत्तराखंड में नहीं चल रही होती विडंबना देखिए जिन सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के वह पोते हैं आज उन्हीं के नाम पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
उत्तराखंड कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी केशव देसी राजू उत्तराखंड के इतिहास में अब तक के सबसे ईमानदार और जन भावनाओं से जुड़े अधिकारी माने जाते हैं. उत्तराखंड के जनमानस पर आज भी उनकी ईमानदारी की छवि बरकरार है.
उत्तराखंड से पूर्व आईएएस का खासा लगाव था अल्मोड़ा के दूरस्थ इलाके में उन्होंने अपना घर भी बनाया था जहां वह कभी-कभी रहने भी जाते थे उत्तराखंड में उनके बेहद करीबी माने जाने वाले अनूप नौटियाल ने उनके जाने को अपना व्यक्तिगत नुकसान बताया उनके अनुसार अगर केशव देसीराजू उत्तराखंड में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ना होते तो शायद 108 सेवा उत्तराखंड में नहीं चल रही होती।