UttarakhandUTTARAKHAND
NH घोटाले मामले में आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को हिदायत के साथ मिली क्लीन चिट
IAS हरिश्चंद्र सेमवाल भी अनियमितताओं के आरोप से हुए बरी
IAS चंद्रेश यादव को भविष्य के लिए सचेत रहने की दी गई है चेतावनी
प्रभारी सचिव पंकज पांडेय के खिलाफ अभी भी है विभागीय जांच गतिमान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
आईएएस सेमवाल को भी क्लीन चिट
नैनीताल झील विकास प्राधिकरण में सचिव रहते आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल पर भी अनियमितताओं के आरोप लगे थे। वे 2013 में प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनात थे।
उनके खिलाफ कई आईएएस अफसरों ने विभागीय जांच शुरू की, पर समय-समय पर उनके रिटायर होने पर जांच पूरी नहीं हो पा रही थी।
प्रमुख सचिव आनंदबर्धन ने अंतिम विभागीय जांच पूरी की, जिसमें उन्हें क्लीन चिट देकर सलेक्शन ग्रेड भी दे दिया है ।