POLITICS
जेपी नड्डा सरकार व संगठन की थपथपा गए पीठ तो जनप्रतिनिधियों को दे गए सीख


देहरादून । 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा 2022 के विधान सभा चुनाव में इससे कहीं आगे बढ़कर प्रदर्शन चाहती है। इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार देर रात हुई पार्टी की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में आगामी विस चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने पर जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने अब तक पार्टी को मिली सफलता और पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर जहां प्रांतीय नेतृत्व की पीठ थपथपाई वहीं सरकार की भी जमकर तारीफ की गई। कोर कमेटी की इस बैठक में पार्टी के सांगठनिक चुनाव, एनआरसी, संविधान वर्ष, अनुच्छेद 370 के मसलों पर भी बारीकी से मंथन किया गया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.