DEHRADUNUttarakhand

चुनाव के दिन कैसा रहेगा पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम?

देहरादून : 17 अप्रैल के बाद प्रदेश भर में मौसम बदलेगा। हालांकि 19 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से ठंड हो सकती19 अप्रैल को उत्तराखंड में होने वाले मतदान के दिन उत्तराखंड में मौसम बदलने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक का कहना है मतदान दिवस पर पर्वतीय इलाकों में तापमान घटने से ठंड का अहसास हो सकता है। जबकि मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने से दिन के समय गर्मी परेशान कर सकती है।बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक में तापमान में गिरावट होने से गर्मी कम हुई है।

केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 17 अप्रैल के बाद प्रदेश भर में मौसम बदलेगा। हालांकि 19 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से ठंड हो सकती है। पोलिंग पार्टियों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा, ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन कर जाए। जबकि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। पारा चढ़ने से दिन के समय गर्मी का अहसास हो सकता है।

Related Articles

Back to top button
Translate »