NATIONAL

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मौत, ट्राले से जा भिड़ी स्कॉर्पियो, लाल किला हिंसा में लगा था आरोप

पंजाब के अभिनेता और लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू की मौत की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दीप सिद्धू पिछले साल लाल किला हिंसा मामले में आरोपी भी थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसा पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे पर हरियाणा के खरखोदा के पास हुई।
गौरतलब है कि पिछले साल हजारों किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तत्कालीन प्रस्तावित कृषि कानूनों के विरोध के बाद हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान दीप सिद्धू ने लाल किले की प्राचीर से पन्ना फहराते हुए फेसबुक लाइव किया था। सिंधु को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, “हमने विरोध करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए केवल लाल किले पर निशान साहिब झंडा फहराया है।” आंदोलन के बाद किसानों के एक वर्ग ने ट्रैक्टरों को गलत दिशा देने के लिए सिद्धू को भी फटकार लगाई थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »