अमित शाह खुद बोले जो लोग संपर्क में आए वे करा लें COVID टेस्ट
खुद ही covid टेस्ट करवाया तो उनकी जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने जब अपने शरीर में कोरोना के लक्षण देखे तो उन्होंने खुद ही covid टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग बीते कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना जांच करवा लें। ट्विटर यह खबर आते ही देश के कोने -कोने से लोग उनके शीघ्र कोरोना संक्रमण से उबरने की कामना करने लगे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 2, 2020
Contents
अमित शाह खुद बोले जो लोग संपर्क में आए वे करा लें COVID टेस्टखुद ही covid टेस्ट करवाया तो उनकी जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना देवभूमि मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने जब अपने शरीर में कोरोना के लक्षण देखे तो उन्होंने खुद ही covid टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग बीते कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना जांच करवा लें। ट्विटर यह खबर आते ही देश के कोने -कोने से लोग उनके शीघ्र कोरोना संक्रमण से उबरने की कामना करने लगे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं अमित शाह को डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री अमित शाह रविवार दोपहर करीब सवा चार बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आइसोलेशन में रखा है। मेदांता अस्पताल की डॉ. सुशीला कटारिया के नेतृत्व में अन्य चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख में लगी है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद मेदांता अस्पताल में पुलिस सहित प्रशासन के आला अधिकारी पहुँचने लगे हैं।ग्रा मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना जांच करवाएं।’