ऋषिकेश। विश्व भर के सिख श्रद्धालुओं के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे। कपाट खुलने की तारीख की घोषणा यहाँ हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट कमेटी ने घोषित की है। विगत वर्ष पवित्र धाम के दर्शन के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब की यात्रा की थी । वहीँ ट्रस्ट की ओर से इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक होने की उम्मीद जताई गई है।
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के मुताबिक ट्रस्ट की बैठक के बाद श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। बताया कि 25 मई से श्रद्धालुओं के लिए धाम के कपाट खोले जाएंगे। बताया कि ट्रस्ट श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग में विभिन्न पड़ावों पर आवश्यक इंतजाम करने में जुट गया है।
लक्ष्मणझूला रोड स्थित श्री हेमकुंड गुरुद्वारा के प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि धाम तक जाने वाले यातायात और पैदल मार्ग की व्यवस्थाएं इस साल गत वर्ष से काफी बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में दिसंबर व जनवरी माह तक बर्फबारी होती थी, मगर इस साल फरवरी प्रथम सप्ताह में धाम में बर्फबारी हुई है, जिसके मद्देनजर इस बार मौसम के कारणों से श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो सकती हैं। फिर भी ट्रस्ट अपनी ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए अभी से ही जुट गया है।