NANITAL

नैनीताल, मसूरी जैसे हिल स्टेशनों पर वीकैंड पर भीड़, न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग: HC

नैनीताल: बुधवार 7 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में तीसरी लहर की चेतावनी और उससे निपटने की सरकार की तैयारियों पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया और दैनिक जागरण की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नैनीताल जैसे छोटे शहर में पिछले हफ्ते 9-10 हजार टूरिस्ट आए थे वीकैंड पर। लेकिन इस बार वीकैंड पर 25 हज़ारों टूरिस्ट आए और रिपोर्ट्स बताती हैं कि टूरिस्टों की भीड़ न मास्क पहन रही और न सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन ही हो रहा। कोर्ट ने भी कहा कि समाचार पत्रों में लगातार छप रहा कि बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोेर्ट बाहर से टूरिस्ट आ रहे ओपन उनकी चेकिंग भी नहीं हो रही।

चीफ जस्टिस आरएस चौहान ने सरकार की तरफ से पेश हुए नवनियुक्त मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु को वीकैंड लॉकडाउन/कोविड कर्फ़्यू छूट के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। चीफ सेक्रेटरी डॉ संधु ने कहा कि वे आज ही मुख्यमंत्री के सामने इस मसले को उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »