जमीन के फर्जीवाड़े में नायब तहसीलदार समेत 39 अन्य पर मुकदमा दर्ज

- प्रॉपर्टी डीलर और अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ फर्जीवाड़ा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : जम्मू निवासी एक व्यक्ति की पित्थूवाला, सेवलाकलां और मेहूंवाला स्थित 80 बीघा पैतृक जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी कर उसे दूसरे लोगों के नाम दर्ज कराने और इसके बाद अन्य लोगों को बेचे जाने के आरोप में तत्कालीन सर्वे नायब तहसीलदार, सर्वे कानूनगो, सर्वे लेखपाल समेत 39 लोगों के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुरजीत सिंह निवासी मरालियन, तहसील आरएसपुरा, जिला जम्मू ने एसआईटी भूमि सेल में तहरीर दी। सुरजीत सिंह ने कहा कि उनकी पित्थूवाला क्षेत्र में पैतृक जमीन उनके स्वर्गीय पिता विशंभर सिंह के नाम दर्ज थी। उनका आरोप है कि दुग्गल परिवार से मिलीभगत कर तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों ने पिता का नाम दस्तावेजों से गायब कर जमीन प्रदीप और अमीष दुग्गल के नाम दर्ज कर दी। बाद में इन दोनों ने उक्त प्रॉपर्टी मुकदमे में आरोपी बनाए गए अन्य लोगों को बेच दी। पीड़ित सुरजीत सिंह ने भूमि की खतौनियां निकलवाईं तो फर्जीवाड़े पता लगा। सुरजीत सिंह का आरोप है कि अफसरों ने फर्जीवाड़ा छिपाने के लिए, जिन दस्तावेजों पर पीड़ित के पूर्वजों का नाम दर्ज था वह भी खतौनी से फाड़ दिए। पीड़ित की तहरीर पर एसआईटी जांच के बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुरजीत सिंह के अनुसार देहरादून में अपनी पैतृक प्रॉपर्टी को दूसरों के नाम दर्ज करने में राजस्व विभाग में किए गए खेल को पकड़ने के लिए सुरजीत सिंह लंबे समय तक दून के चक्कर लगाते रहे। यहां उन्होंने अपने अधिवक्ता समेत कई लोगों की मदद ली और फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज एसआईटी तक पहुंचाए। एसआईटी को जांच के दौरान आरोपों की तह तक पहुंचने में लंबा वक्त लगा।
सुरजीत सिंह ने बताया कि उक्त प्रॉपर्टी पर दशकों पहले सुरजीत के पिता भट्टा चलाने के साथ ही अन्य कारोबार करते थे। जिस वक्त सुरजीत सिंह के पिता प्रॉपर्टी पर अपना कारोबार छोड़कर जम्मू चले गए, उनकी प्रॉपर्टी के पास दुग्गल परिवार की भी प्रॉपर्टी थी। लंबे समय तक सुरजीत के परिजन प्रॉपर्टी की देखरेख के लिए नहीं आए तो दुग्गल परिवार ने राजस्व अफसरों के साथ मिलकर उनकी जमीन कब्जाने की योजना बनाते हुए जमीन को हासिल भी कर लिया। इसके बाद उक्त जमीन पर प्लाटिंग कर प्लॉटों को अन्य लोगों को भी बेच दिया गया।
जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें इजहारुलहक तत्कालीन सर्वे नायब तहसीलदार देहरादून, मौहम्मद अशरफ तत्कालीन सर्वे कानूनगो, तत्कालीन सर्वे लेखपाल, प्रदीप दुग्गल पुत्र वेदभूषण, अमीष दुग्गल पुत्र वेदभूषण, किरन दुग्गल पत्नी प्रदीप दुग्गल, रुचि दुग्गल पत्नी अमीश दुग्गल व राघव दुग्गल पुत्र प्रदीप दुग्गल निवासी नेशविला रोड, वंदना नागरथ पत्नी प्रदीप नागरथ निवासी पटेलनगर, नवीन कुमार पुत्र रामविलास निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी, डाकपत्थर, महाशेर हुसैन पुत्र शमशेर हुसैन निवासी सीमाद्वार देहरादून, हाल निवासी निकट डा. युसुफ बक्शी वाला रोड, मोहल्ला बुखारा, जिला बिजनौर, अनवरी बेगम पत्नी मकबूल अहमद निवासी राजीवनगर, तरली कंडोली, सिद्धार्थनगर, देहरादून, मंयक जैन पुत्र एमके जैन निवासी रोचिपुरा, माजरा, जगजीत कौर निवासी राजेंद्रनगर, तरुण अग्रवाल निवासी मोहित विहार जीएमएम रोड, रोहन गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी वसंत विहार फेज-प्रथम, राजीव गुप्ता पुत्र यशवंत कुमार गुप्ता निवासी गली-सात, वसंत विहार एंक्लेव, नीतू तनेजा पत्नी योगेन्द्र कुमार निवासी सेवलाकलां, रुबीना पत्नी आबिद अली निवासी आजाद कालोनी, माजरा, मौहम्मद जीशान अंसारी पुत्र मौहम्मद इरफान अंसारी निवासी दूधाहेड़ी, जिला मुजफ्फरनगर, हदीस अहमद पुत्र मकसूद अली निवासी शिमला एन्क्लेव, सेवलाकलां, मौहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद अखलाक निवासी लक्खीबाग, सुनील कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी गोथन (खलैडा), तहसील डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़, नीतू गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता निवासी सेवलाकलां, संदीप कुमार सिंह पुत्र शर्मा नंद निवासी आनंदनगर, शुक्लागंज, उन्नाव, कौशल्या देवी पत्नी नंद किशोर निवासी सेवलाकलां, शकुंतला देवी पत्नी इंद्रजीत सिंह निवासी गोविन्दगढ़, रगबीरो देवी पत्नी नथलू दास निवासी रंडौल, जिला सहारनपुर, मनजीत छाबड़ा पुत्र करतार नाथ निवासी नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, शमशेर अली पुत्र लाम अब्बास निवासी मोहल्ला हल्का, मंगलौर, रुड़की, दीपक खंडूजा कृष्णलाल खंडूजा नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, ज्योति खंडूजा पत्नी दीपक खंडूजा निवासी नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, नीलम चौहान पत्नी पुष्पेंद्र चौहान निवासी पित्थुवाला देहरादून, मोहनलाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गायत्री विहार, विजय पार्क एक्सटेंशन, अरशाद पुत्र मनसब निवासी कालेवाला रुड़की, जमशेद अली पुत्र मो. शफी निवासी हरवंशवाला देहरादून, संजय कुमार निवासी नवकेतन सिनेमा मेदनीनगर, पालामू, झारखंड, अजीत कुमार पुत्र बीके राय निवासी मसौनी गाजीपुर, सहराज पत्नी आबिद हुसैन निवासी मेहूंवाला माफी देहरादून, लाल बाबू शाह निवासी आजाद कालोनी, न्यू पटेलनगर, मो. सोहेल कुरैशी पुत्र हसीन अहमद निवासी मन्नूगंज।