Uttarakhand

यू पी के मुख्यमंत्री योगी से म‌िले उत्तराखंड के व‌ित्त मंत्री प्रकाश पंत

सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी योगी से मुलाकात का कार्यक्रम 

देहरादून : यूपी और उत्तराखंड के बीच लंबित मसलों के निबटारे के लिए जल्द ही दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक होगी। परिसंपत्तियों और अन्य मामलों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री प्रकाश पंत के बीच सोमवार को लखनऊ में मुलाकात हुई। हालांकि औपचारिक तौर पर ये शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इसमें दोनों राज्यों से जुडे़ मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई।

परिसंपत्तियों के बंटवारे के साथ ही जमरानी बांध प्रोजेक्ट को लेकर भी दोनों राज्यों ने सकारात्मक माहौल में बातचीत की। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी सोमवार को योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होनी है। इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों राज्यों के बीच इस मामले में और तेजी आएगी। यूपी और उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के बाद परिसंपत्तियों के मामले में तेजी आने की आस बंधी है। त्रिवेंद्र सरकार इसके लिए सक्रिय हो गई है। शनिवार को वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात थी।

हालांकि ये शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन राज्य के हक में वित्त मंत्री परिसंपत्तियों के साथ ही जमरानी बांध परियोजना का मामला उठाने से नहीं चूके। सुखद स्थिति ये उभरी कि दोनों राज्यों के मुख्य सचिव स्तर पर जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करेंगे, मगर ये तय है कि इस दौरान परिसंपत्तियों और दोनों राज्यों से जुडे़ अन्य मसलों पर बातचीत होगी।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से यूपी के साथ परिसंपत्तियों का मामला पूरी तरह से निबट नहीं पाया है। ज्यादातर परिसंपत्तियों का बंटवारा सिंचाई नहरों से संबंधित है। इसके अलावा, आवासीय कालोनियां भी हस्तांतरित होनी हैं। जमरानी बांध परियोजना का इश्यू भी सामने है, जिसमें यूपी और उत्तराखंड के ज्वाइंट वेंचर से काम होना है। इस परियोजना के लिए दोनों ही राज्यों के बीच जल्द ही एमओयू भी साइन होना है। इसके अलावा, दोनों राज्यों के बीच परिवहन सेवाओं के संचालन का मामला भी अब तक फंसा हुआ है।

हालांकि योगी आदित्यनाथ के साथ वित्त मंत्री प्रकाश पंत की मुलाकात में शनिवार को ये मामला नहीं आया। फोकस परिसंपत्तियों के बंटवारे और जमरानी बांध परियोजना पर ही रहा। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि 37 सिंचाई अभी पूरी तरह से उत्तराखंड को मिलनी है। इसके अलावा, जमरानी बांध परियोजना में 57 फीसदी हिस्सेदारी यूपी की रहनी है। योजना से दोनों राज्यों को होने वाले लाभ पर विस्तार से चर्चा की गई। पंत के अनुसार, दोनों राज्यों के मुख्य सचिव के बीच जल्द ही इन मसलों को लेकर मीटिंग पर सहमति बनी है।

दूसरी तरफ, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी सोमवार को योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का कार्यक्रम है। सीएम रविवार को लखनऊ जाएंगे, जहां उन्हें उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेना है। मीडिया से बातचीत में सीएम ने शनिवार को कहा कि हालांकि उनकी योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट होगी, लेकिन वे परिसंपत्तियों और राज्य से जुडे़ अन्य मसलों पर भी बात करेंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »