जमानत याचिका की अदालत ने नामंजूर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रप्रयाग: पिछले साल केदारनाथ यात्र के दौरान हेली सेवाओं के टिकट ब्लैक करने के आरोपित हैरिटेज एविएशन के स्वामी रोहित माथुर को अदालत ने जेल भेज दिया।
पिछले साल केदारनाथ यात्र के दौरान हेली टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतें मिली थीं। कुछ शिकायतें बुकिंग के बाद भी हेली सेवाएं उपलब्ध न कराने की भी थीं। सोनप्रयाग पुलिस थाने में इस संबंध में ट्रेवल एजेंट और एविएशन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच में कंपनी के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई थी। पुलिस ने एजेंट और कंपनी के मालिक रोहित माथुर के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।
इसी मामले में कंपनी के मालिक रोहित माथुर अदालत में पेश हुए, अदालत ने आरोपित के समन जारी किए थे। इस बीच शुक्रवार को आरोपित की तरफ से जमानत याचिका दाखिल की गई, जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया। आरोपित को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।