UttarakhandUTTARAKHANDweather

यहां बीच नदी में फंस गए 4 मज़दूर, पुलिस ने ऐसे बचाया

Here 4 laborers got stuck in the middle of the river, police saved like this

शुक्रवार की दोपहर से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया। लगातार बारिश के चलते कालू सिद्ध स्थित कोसी नदी के बीचो-बीच बने टापू पर 4 श्रमिक नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण फस गए टापू में फंसे श्रमिकों द्वारा शोर मचाने पर टापू पर सुरक्षित किनारे पर खड़े अन्य लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी

जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग एवं पुलिसकर्मियों की टीम रवाना हुई दमकल विभाग व पुलिस के कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद टापू में फंसे चारों श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला टापू में फंसे वृद्ध श्रमिक दयाल शरण ने बताया कि वह कोसी नदी में चाय की दुकान चलाता है।

उत्तराखंड: प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास

आज भी हर रोज की तरह अपनी दुकान पर बैठा था तभी 3 मजदूर भी दुकान में चाय पीने आ गए इसके बाद हुई तेज बारिश के बाद नदी में पानी भरने के कारण यह चारों टापू में फंस गए। सुरक्षित बाहर निकलने के बाद फंसे श्रमिकों ने पुलिस प्रशासन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

रुड़की: वार्षिक परीक्षा फल वितरण, एवं स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन

वहीं प्रशासन द्वारा सभी लोगों से अपील की गई है कि आज ही लगातार बारिश से नदी नाले जहां एक ओर उफान पर हैं तो वहीं कोसी नदी में भी पानी काफी बढ़ गया है ऐसे में कोई भी लापरवाही ना बरतें।

Related Articles

Back to top button
Translate »