UttarakhandUTTARAKHAND

रुड़की: वार्षिक परीक्षा फल वितरण, एवं स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन

Roorkee: Annual exam results distribution, and inauguration of smart classes

छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होना केवल उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि प्रतियोगी बनने, अनुशासन में रहने एवं जीवन में सदैव अग्रसर होने का पहला लक्ष्य होना चाहिए…..

रुड़की: वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट कालेज ब्रह्मपुर,रूड़की में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं स्मार्ट प्रोजेक्ट कक्षाओं समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य अजय सैनी एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार चौहान ने प्रात: वंदनीय मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया। वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह एवं स्मार्ट कक्षा-कक्षों के उद्घाटन के अवसर पर वक्ताओं ने छात्र छात्राओं,अविभावकों एवं उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय पिछले वर्षों की तुलना में निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

अजय सैनी विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में विद्यालय प्रबंध समिति की शैक्षिक मूलभूत सुविधाओं के संग्रहण एवं आचार्यों द्वारा छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं,जो सकार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। विद्यालय के शैक्षिक स्तर को आकर्षक, प्रभावशाली एवं रोचक बनाने के लिए ई कक्षाओं की योजना को मूर्तरूप देने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति, विद्यालय परिवार द्वारा जो सुधार के जो प्रयास किए जा रहे हैं वे सभी सुधार प्रशंसनीय हैं। आने वाले समय में अभिभावकों के सहयोग की नितांत आवश्यकता है ताकि छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। मैं विद्यालय प्रबंध समिति एवं आचार्य परिवार को इस सुन्दर आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं देता हूं तथा सभी मेधावी एवं सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देता हूं।

विद्यालय के परीक्षा प्रमुख राजीव शर्मा ने सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए सभी कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं की क्रमशः घोषणा की तथा सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

नेहा गुप्ता के संयोजक में चले कार्यक्रम में कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ शिशु मंदिर प्रमुख ने छात्र-छात्राओं,अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया तथा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी भैया बहिनों को अपने जीवन में सदैव प्रतियोगी बनने,अनुशासन में रहने तथा लक्ष्य की ओर सदैव अग्रसर रहने की कामना करते हुए आगन्तुक अतिथि एवं अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

अभी-अभी टिहरी में यहां बड़ा हादसा, कार दुर्घटना में दो की मौत

कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार चौहान आगंतुक अतिथि,अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। इस दौरान अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी छात्र- छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में नव निर्मित स्मार्ट नवीन कक्षा-कक्षों का अजय सैनी एवं विद्यालय के माननीय कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता द्वारा उद्घाटन किया गया। विद्यालय में नवीन संचालित क्रिया आधारित गतिविधियों का अवलोकन किया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »