TEMPLES

सोमवार को खुलेंगे चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट

गोपेश्वर के प्राचीन गोपीनाथ मंदिर से चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की डोली

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
गोपेश्वर (चमोली) : मध्य हिमालय स्थित चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ भगवान की उत्सव डोली वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिमालय के स्थित अपने धाम रुद्रनाथ लिए रवाना हुई। इससे पूर्व डोली से गोपीनाथ मंदिर कोठा प्रांगण में भक्तगणों ने भगवान की उत्सव डोली की पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगी।
रुद्रनाथ की डोली ग्वाड़ और सगर गांव होते हुए रुद्रनाथ धाम होते हुए डोली शनिवार रात्रि प्रवास के लिए पनार बुग्याल पहुंची। सोमवार को ब्रह्ममुहुर्त में पांच बजे ग्रीष्मकाल के लिए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते मुख्य पुजारी सहित 20 लोगों को ही रुद्रनाथ मंदिर तक जाने की अनुमति दी गई है। इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना का जिम्मा पंडित वेदप्रकाश भट्ट को दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »